कलर्स टीवी के रियलिटी शो बिग बॉस के घर में इस हफ्ते खूब लड़ाईयां हुई हैं। इसी कारण इस बार ‘वीकेंड का वॉर’ के प्रोमो में सलमान खान घर के सदस्यों को खूब फटकार लगा रहे हैं। कलर्स टीवी ने एक प्रोमो जारी किया है जिसमें सलमान खान बिग बॉस के घर की सदस्य पवित्रा पुनिया को फटकार लगा रहे हैं। इंस्टाग्राम पर ‘वीकेंड का वॉर’ का प्रोमो शेयर करते हुए कलर्स टीवी ने लिखा है, ‘क्या पवित्रा पुनिया का एजाज खान की तरफ रिएक्शन है ट्रू (सच्चा) या फिर है बस ड्रामा?’
कलर्स टीवी के द्वारा जारी किए गए प्रोमो में सलमान पवित्रा से कहते हैं, ‘पवित्रा जो फिजिकल अग्रेशन हुआ, जो आपने कोहनी मारी थी उनको (एजाज को), गालियां बकीं।’ इतने में पवित्रा बोलती हैं, ‘मैंने कब कहा ?’ तो सलमान कहते दिख रहे हैं, ‘हम आपको दिखा देते हैं वो गालियां। इट इज शॉकिंग (यह चौंकाने वाला है) , पवित्रा आप गलत हो। इतनी छोटी बात का इतना बड़ा रिएक्शन, गलत रिएक्शन था आपका।’
सलमान ने आगे कहा, ‘यह अग्रेशन है या फुल ऑन ड्रामा (पूरा ड्रामा), फुल ऑन एक्टिंग (पूरी एक्टिंग), मुझे नहीं पता क्या केमिस्ट्री है ? पवित्रा आप अपने सेंस में नहीं हो फिलहाल, आप ठीक नहीं लग रही हो। हमने आपको बार-बार यह कहते हुए सुना कि हमने आपको कैप्टन बनाया। आपने उन्हें (एजाज) कैप्टन जरूर बनाया है लेकिन उसका एजाज ने कर्ज उतार दिया था रेड जोन से आप चारों लोगों को निकालकर। यह बर्ताव का तरीका नहीं है।’ फिर पवित्रा सॉरी बोलने लगती हैं तो सलमान कहते हैं, ‘बार-बार सॉरी बोलते रहोगी और सेम चीजें करती रहोगी।’
आखिर क्यों पवित्रा और एजाज में बढ़ी दूरियां- कुछ दिन पहले बिग बॉस के घर में पवित्रा और एजाज में बेहद नजदीकियां दिख रही थीं पर नॉमिनेशन एपिसोड के बाद दोनों की दोस्ती अचानक से दुश्मनी में बदल गई। पिछले सप्ताह बिग बॉस ने घर के कप्तान एजाज को किसी एक सदस्य को नॉमिनेशन की प्रक्रिया से सुरक्षित करने का अधिकार दिया था। इसके बाद एजाज खान ने जैस्मिन को नॉमिनेशन की प्रक्रिया से सुरक्षित किया था। तब से पवित्रा और एजाज एक-दूसरे से दूर हो गए और दोनों में हाथापाई भी देखने को मिली थी।