बिग बॉस 14 : बिग बॉस के घर में हर दिन नए रंग देखने को मिल रहे हैं। घर के सदस्य एक-दूसरे से खूब लड़ रहे हैं तो ‘वीकेंड का वार’ में सलमान खान घर के सदस्यों को खूब फटकार भी लगा रहे हैं। बिग बॉस के ताजा प्रोमो में सलमान खान घर के अंदर जाकर घरवालों का सामान समेट रहे हैं। कलर्स टीवी ने बिग बॉस का ताजा प्रोमो शेयर करते हुए लिखा है,’घरवालों की हरकतों से परेशान होकर सलमान खान ने लिया निक्की तंबोली का काम अपने हाथ और उनको दी एक सीख।’

प्रोमो की शुरुआत में एजाज खान सलमान खान से कह रहे हैं,’निक्की ने कहा था मैं राखी जी का बेड नहीं बनाऊंगी।’ इस पर निक्की तंबोली कहती हैं,’ सर मुझे नहीं बनाना था।’ तो सलमान खान ने कहा,’आपको नहीं बनाना है तो कोई बात नहीं, मैं अभी आया।’

इसके बाद सलमान खान घर के अंदर आ जाते हैं और राखी सावंत के बेड पर कंबल-रजाई इकट्ठा करने लगते हैं। इसपर घर के सदस्य कहते हैं,’सर आप मत कीजिए।’ आगे सलमान खान कहते हैं,’राखी ठीक है!’ तो राखी सावंत उनसे माफी मांगती है। घर से बाहर जाते हुए सलमान खान घर के सदस्यों से कहते हैं,’कोई काम छोटा नहीं होता।’

जैस्मिन के पिता ने दी अली गोनी से दूर रहने की हिदायत : बिग बॉस के एक अन्य प्रोमो में जैस्मिन के माता-पिता घर में आते हैं। शीशे की दूसरी ओर मौजूद जैस्मिन के पिता फोन पर उनसे कहते हैं,’मेरी बात सुन लो, अपना अकेले गेम खेलो।’ तो जैस्मिन अपने पिता से कहती हैं,’मेरा अली से बाहर से अटैचमेंट है, वो मेरे लिए सोचता है और मैं उसके लिए सोचती हूं।’ इसके बाद जैस्मीन की मां ‘नहीं’ कहती हैं। जैस्मिन के पिता उन्हें समझाते हुए कहते हैं,’मेरी बात समझो उसके चक्कर में मत पड़ो अपना सोलो गेम खेलो।’

विकास गुप्ता का समर्थन करने पहुंची रश्मि देसाई : बिग बॉस के एक अन्य प्रोमो में रश्मि देसाई घर के अंदर नजर आ रही हैं। रश्मि विकास गुप्ता से कहती हैं,’मास्टरमाइंड का टैग तुम्हें इन लोगों ने नहीं दिया है। लोग विकास को व्यक्तिगत लेवल पर अटैक कर रहे हैं।’