Bigg Boss 14 Weekend Ka War- बिग बॉस में इस वीकेंड जहां सलमान खान के बर्थडे सेलिब्रेशन की धूम मचने वाली है वहीं सलमान के गुस्से का भी कंटेस्टेंट्स सामना करने वाले हैं। सलमान खान साल के आखिरी वीकेंड का वार में राहुल वैद्य पर जबरदस्त तरीके से भड़कने वाले हैं और इसकी वजह है कि राहुल सलमान खान से उलझ जाते हैं। कलर्स टीवी ने आज रात के वीकेंड एपिसोड का एक प्रोमो जारी किया है जिसमें सलमान और राहुल वैद्य के बीच का तनाव देखा जा सकता है।
बिग बॉस के लेटेस्ट एपिसोड में देखा गया है कि राहुल को, ‘शो को बीच में छोड़कर भागा हुआ’ कहा जा रहा है और वो ये लगातार कहते हैं कि उन्हें ये कहकर न बुलाया जाए। वो इस बारे में बिग बॉस से कन्फेशन रूम में जाकर बात भी करना चाहते थे लेकिन ऐसा कुछ हो नहीं पाया। राहुल सलमान खान से ये बात कहते हैं और उनसे गुज़ारिश करते हैं कि उन्हें शो से भागा हुआ कहकर न बुलाया जाए। वो सलमान से बोलते हैं, ‘मुझे अच्छा नहीं लगता, बार- बार ये बोलते हैं भागा हुआ।’
सलमान उनकी बातें सुन गुस्से में कहते हैं, ‘भागे हो, भागे हो, भागे हो। तुमने ही बोला था कि अली यहां पर होता तो आप जाते नहीं।’ राहुल कहते हैं कि सभी बातों को मिक्स किया जा रहा है तो सलमान कहते हैं कि खुद को सही साबित करने को कोशिश मत करो। राहुल भी तनाव में आ जाते हैं और सलमान खान से पूछते हैं, ‘फिर मुझे शो में लाया क्यों गया?’
सलमान खान कहते हैं, ‘आपके पैर पड़कर लाए हैं? नहीं आना था तो नहीं आते न।’ राहुल कहते हैं कि सर मेरी ये रिक्वेस्ट है तो सलमान कहते हैं, ‘रिक्वेस्ट नॉट ग्रांटेड’ इसके अलावा आज के एपिसोड में कंटेस्टेंट्स सलमान के बर्थडे को लेकर उन्हें अपने डांस से खुश करने वाले हैं। आपको बता दें कि कल सलमान खान का बर्थडे है।
सभी कंटेस्टेंट्स सलमान खान के गाने पर डांस करते हैं। कलर्स टीवी के एक प्रोमो में अर्शी खान विकास गुप्ता के साथ नाचती दिखीं हैं तो वहीं रुबीना राहुल वैद्य के साथ सलमान के गाने पर डांस कर रही हैं।