Bigg Boss 14: बिग बॉस के होस्ट सलमान खान का इस रविवार यानि 27 दिसंबर को जन्मदिन है। उनका यह जन्मदिन काफी ग्रैंड होने वाला है क्योंकि शो पर रवीना टंडन, जैकलिन फर्नांडीज, शहनाज़ गिल, धर्मेश येलंडे और हर्ष लिंबचिया आने वाले हैं। सभी स्टार्स मिलकर सलमान के जन्मदिन पर खूब धमाल करने वाले हैं।

कलर्स ने सलमान खान के बर्थडे सेलिब्रेशन को लेकर एक वीडियो जारी किया है और लिखा है,‘आ रहे हैं सितारे करने सलमान खान को विश बिग बॉस के स्टेज पर।’ कलर्स टीवी ने एक और वीडियो ज़ारी किया है जिसमें रवीना टंडन कहती हैं, ‘इस रविवार को होगी बिग बॉस की धमाकेदार पार्टी मेरे और सलमान के साथ। मेरा पहला हीरो है तो पहला हक़ तो मैं ही जमाऊंगी न! तो मिलते हैं रविवार रात 9 बजे।’ इस वीडियो में सलमान नाचते हुए नजर आए हैं।

आपको बता दें कि रवीना सलमान को अपना पहला हीरो इसलिए कह रहीं हैं क्योंकि सलमान वाकई में उनके पहले फिल्मी हीरो हैं। साल 1991 में रवीना टंडन ने फिल्म, ‘पत्थर के फ़ूल’ से फिल्मों में एंट्री की और उनके हीरो थे सलमान खान। बहरहाल, बिग बॉस की बात करें तो शो के आज के एपिसोड में क्रिसमस का सेलिब्रेशन होने वाला है।

 

 

View this post on Instagram

 

A post shared by ColorsTV (@colorstv)

कंटेस्टेंट्स को उनके घरवालों की तरफ से क्रिसमस पर लेटर्स मिलने वाले हैं। कलर्स द्वारा ज़ारी एक प्रोमो में देखा जा सकता है कि क्रिसमस के मौके पर सभी कंटेस्टेंट एक- दूसरे के साथ मस्ती कर रहे हैं। राखी सावंत और राहुल वैद्य साथ में नाच रहे हैं और सभी को उनके घरवालों की तरफ से एक चिट्ठी मिलती है जिसे पढ़कर वो इमोशनल हो जाते है।

जैस्मिन को उनकी दादी की तरफ से चिट्ठी मिलती है जिसे वो पढ़कर सुनाती है और उनकी आंखों से आंसू भी निकल आते हैं। उनकी दादी लिखती हैं, ‘बेटू आपको बिग बॉस में रोज़ देखकर अच्छा लगता है। आपको देख देखकर आपकी दादी मां भी गदगद हो रहीं हैं।’ वहीं राखी सावंत को किसी खास की चिट्ठी आती है जिसे वो पढ़ती हैं, ‘डियर स्वीटहार्ट राखी, मेरे क्रिसमस के स्पेशल होने की वजह तुम हो।’ राखी सावंत इस लेटर को पढ़कर इमोशनल हो जाती हैं।