Bigg Boss 14 में इस वीकेंड शो में कुछ बदलाव देखने को मिल रहे हैं तो वहीं सलमान खान हर बार की तरह कंटेस्टेंट्स को उनके कुछ हरकतों के लिए डांट लगाते भी नज़र आ रहे हैं। ‘वीकेंड का वॉर’ शनिवार के एपिसोड में कविता कौशिक एक बार फिर घर में आ गईं। अब कलर्स टीवी ने एक नया प्रोमो जारी किया है ‘वीकेंड का वार’ का जिसमें सलमान खान शो की कंटेस्टेंट निक्की तंबोली को जमकर डांट लगा रहे हैं। प्रोमो वीडियो को शेयर करते हुए कलर्स ने लिखा, ‘निक्की तंबोली के टास्क में बर्ताव पर उठाए सलमान खान ने प्रश्न, कहा दूसरों से नहीं करती वो ये एक्सपेक्ट।’
वीडियो में सलमान खान निक्की से कहते हैं, ‘निक्की आपने मास्क कहा रखा? बोलने में तकलीफ़ हो रही है, करने में आपको कोई तकलीफ़ नहीं हुई।’ जवाब में निक्की कहती हैं कि जो अचानक से उनके मन में आया वो उन्होंने किया। उनकी इस बात से सलमान नाराज़ हो जाते हैं और कहते हैं, ‘अभी भी आप बोल रही हो कि मैंने किया, मैंने किया। यह बेहद शॉकिंग है। राहुल ये करता तो? राहुल वैद्य कहते हैं कि तब तो बर्बादी हो जाती। सलमान गुस्से में निक्की से कहते हैं, ‘आप कितना नीचे गिरना चाहती हो, वो आपके हाथ में है। यह शर्मनाक है।’
कलर्स ने एक और प्रोमो जारी किया है जिसमें सलमान सभी कंटेस्टेंट्स को एक टास्क देते हैं जिसमें उन्हें बताना होता है कि किस कंटेस्टेंट्स के कितने चेहरे हैं। कलर्स टीवी ने आज रात के वीकेंड का वार एपिसोड का प्रोमो जारी करते हुए लिखा, ‘किस- किस के कितने चेहरे, बिग बॉस के घर में कौन दिखा रहा है कैसा रंग। आज रात टास्क में बताएंगे घर वाले।’
सलमान खान कंटेस्टेंट्स से कहते हैं, ‘आपको बारी बारी उठकर यह बताना है कि किस सदस्य के बहुत सारे चेहरे है और आप उनका कौन सा चेहरा एक्सपोज करना चाहते हैं दुनिया को। आपको उनका चेहरा उनके हेडबैंड में लगाना है।’
राहुल वैद्य, पवित्रा पुनिया, निक्की तंबोली एजाज़ खान को लेकर कहते हैं कि वो हर वक्त अपना बर्ताव बदलते हैं और अपनी बात से पलटते रहते हैं। निक्की कहती हैं, ‘वो बहुत बड़े झूठे हैं। जान के कान उन्होंने भर दिए। दो लोगों में आग मत लगाओ कभी। दोस्त दोस्त बोल कर ऐसे नहीं करते।’ एजाज़ खान पवित्रा को हेडबैंड लगाते हैं और कहते हैं, ‘मैं लगाना चाहूंगा पवित्रा को। मुझे लगता है ये अपने डर को छुपाने के लिए ओवर एक्ट करती हैं, कहती हैं ये कर दूंगी, वो कर दूंगी, होता कुछ नहीं है।’