Bigg Boss 14 में हर दिन के साथ एक नया रोमांच देखने को मिल रहा है। अब इस वीकेंड बिग बॉस के दर्शकों को सलमान खान का पहला ‘वीकेंड का वॉर’ देखने को मिलने वाला है। इस सीजन के पहले वीकेंड के वॉर का प्रोमो जारी हुआ है जिसे देखकर शो में आने वाले एक्साइटमेंट का अभी से अंदाज़ा लगाया जा सकता है। आज घर के सदस्यों का आमना- सामना शो के होस्ट सलमान खान से होगा जहां मस्ती के साथ – साथ कुछ कंटेस्टेंट्स को सलमान फटकार भी लगाएंगे।
प्रोमो में सलमान खान यह कहते दिख रहे हैं कि कंटेस्टेंट्स को घर पर बैठी ऑडिएंस जज कर रही है। वो कहते हैं, ‘मैं आपके साथ एक राज़ की बात शेयर करना चाहता हूं। आपको इस घर के अंदर कुछ लाइव रिव्यूअर्स भी वॉच कर रहे हैं, ये है हमारी वॉच फ्रॉम होम ऑडियंस। बात ये है कि उनको घर पर भी ये फीलिंग आ रही है कि वो शो के अंदर हैं।’ आपको बता दें कि वीकेंड के वॉर एपिसोड में पहले लाइव ऑडियंस भी शो में हिस्सा लेते थे लेकिन कोरोना वायरस महामारी के कारण इस बार यह सम्भव नहीं हो पाया।
सलमान खान अभिनव शुक्ला के परफॉर्मेंस को लेकर कुछ नाराज़ दिखे। उन्होंने कहा, ‘कमाल करते हो शुक्ला, पिछले सीजन में एक शुक्ला था जिसने लोगों की नींद उड़ा दी और एक ये शुक्ला है जो कि लोगों को सुला रहा है।’ सलमान ने रुबीना को भी यह नसीहत दे डाली है कि वो अपनी लड़ाई खुद लड़ें अभिनव का सहारा न लें। उन्होंने कहा, ‘ रुबीना आप अपनी जंग खुद लड़ सकती हो। अभिनव या तो आपको चुप करा देते हैं या भटकाकर गलत दिशा में ले जाते हैं।’
साथ ही आज के एपिसोड में सलमान खान एजाज़ खान की ज़िन्दगी से जुड़ा एक बड़ा राज खोलने वाले हैं। एजाज़ सिद्धार्थ शुक्ला को बताते हैं, ‘ जब कोई भी लड़की को मैं देखता हूं… फिर वो सिद्धार्थ को बताते हैं कि मेरे साथ एक बहुत बड़ा कांड होने से बच गया। यह वीडियो क्लिप सलमान सभी को दिखाते हैं जिसे देखकर घर के सभी सदस्य हैरान रह जाते हैं। सलमान खान इसके बाद उन्हें जमकर फटकार भी लगाते दिख रहे हैं। वो कहते हैं, ‘आप अगर गलत जाओगे तो गलत दिखोगे कि आप सटक गए हो। सलमान खान यह भी कहते हैं कि वो पूरी बात कहने से क्यों डर रहे हैं। अब पूरी बात क्या है यह तो आज के एपिसोड में ही पता चलेगी।