Bigg Boss 14: चैलेंजर्स बनकर आईं बिग बॉस 12 की कंटेस्टेंट अर्शी खान ने घर में आते ही घर का माहौल और ज्यादा एंटरटेनिंग बना दिया है। रुबीना दिलैक के पति अभिनव शुक्ला के साथ घर में आते ही उन्होंने जबरदस्त फ्लर्टिंग की और कहा कि अभिनव तो मेरा है। वायरलभयानी ने अपने इंस्टाग्राम पर बिग बॉस का एक वीडियो शेयर किया है जिसमें अर्शी खान की अभिनव के साथ फ्लर्टिंग दिख रही है।

घर में आते ही अर्शी खान अभिनव से हाथ मिलाती हैं और कहती हैं कि आप तो मेरे हो। एजाज़ अर्शी खान से कहते हैं कि परांठे बहुत अच्छा बनाता है ये। अर्शी खान कहती हैं, ‘परांठे भी खाएंगे, अभिनव तो मेरा है। चाहे रुबीना लड़ लड़ कर कहे कि मेरी आंख में देखकर कहो, मैं कहूंगी कि अभिनव तो मेरा है। कितना अच्छा रहेगा एक तरफ घरवाली, एक तरफ बाहरवाली।’ उनकी बात सुन अभिनव हंसते हैं और रुबीना भी मुस्कुराती हैं। अर्शी खान करती हैं कि वो अभिनव के लिए ही बिग बॉस में आईं हैं और उन्होंने घर में आने से पहले अपना ब्रेकअप कर लिया है।

अर्शी खान कहती हैं, ‘अभिनव आप कैसे बचाएंगे मुझसे अपने आप को। इसकी तो ज़िंदगी बर्बाद कर दूंगी मैं।’ इसके अलावा शो में अर्शी खान विकास गुप्ता  से उलझ पड़ती हैं। वो विकास से कहती हैं कि तुम मुझसे बिना पूछे कहां जा रहे हो, जो काम करोगे, पूछकर करना पड़ेगा तुमको। तुम हमारे गुलाम हो यहां पर।

 

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Viral Bhayani (@viralbhayani)

अर्शी खान घरवालों से कहती हैं, ‘गुप्ता ने तो आकर अपनी लंका लगा दी होगी बहुत ज़्यादा स्मार्ट बनता है अपने आप को।’  एजाज़ उनसे पूछते हैं कि वो आपके बेस्ट फ्रेंड नहीं हैं?

अर्शी जवाब देती हैं, ‘दफन कर दिया हमने उस फ्रेंडशिप को। वो आदमी ठीक नहीं है, यकीन के लायक नहीं है। ये खुद सहानुभूति बटोर कर खुद को बाहर अच्छा बताएगा। इसको बिल्कुल भी मास्टरमाइंड नहीं बनने देना वरना ये सिर पर बैठकर नाचेगा। विकास को तो कैप्टन नहीं बनने दूंगी, न ही लीडर बनने दूंगी उसे इस घर में। इसलिए तो मैं आई हूं यहां। रुबीना कहती हैं कि अब आएगा मज़ा।