बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान के कंट्रोवर्शियल रिएलिटी शो बिग बॉस 13 (Bigg Boss 13) के विनर सिद्धार्थ शु्क्ला, बिग बॉस में उनकी प्यार रहीं शहनाज गिल को भुला नहीं पा रहे हैं। सिड, सना को इस कदर याद कर रहे हैं कि उनकी आंखे नम हैं और उनके अंदर से आवाज आ रही है ‘दिल तोड़ने की न सजा दे मुझको’ दरअसल हाल ही में बिग बॉस 13 में सिडनाज के नाम से मशहूर हुई जोड़ी यानि सिद्धार्थ शुक्ला और शहनाज गिल का एक सॉन्ग रिलीज हुआ है। जिसमें इन दोनों की जोड़ी एक बार फिर साथ में धमाल मचाती नजर आ रही है।

3 मिनट 25 सेकेंड के इस गाने को मशहूर म्यूजिक कंपोजर दर्शन रावल ने अपनी आवाज दी है, जबकि गुरप्रीत सैनी और गौतम शर्मा ने इसके लिरिक्स लिखे हैं और म्यूजिक भी दर्शन रावल का है। सिडनाज की जोड़ी फैंस के बीच किस कदर पॉपुलर है इस बात का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि ‘भुला दूंगा’ सॉन्ग अपने रिलीज के साथ ही यूट्यूब पर छा गया है और कुछ ही घंटों में इसे 7 मिलियन से ज्यादा बार देखा जा चुका है।

वहीं सॉन्ग के रिलीज से पहले सिद्धार्थ शुक्ला और शहनाज गिल दोनों ने ही अपने-अपने सोशल मीडिया पर लाइव आ कर गाना रिलीज होने की जानकारी दी थी। वहीं शहनाज के भाई शहबाज ने भी गानें की भरपूर तारीफ की है।

बता दें बिग बॉस 13 में शहनाज और सिद्धार्थ की जोड़ी फैंस को काफी पसंद आई थी। शो के दौरान दोनों में प्यार हो गया था। जिसका खुलासा खुद शहनाज ने किया था। शहनाज सिद्धार्थ के साथ बिग बॉस के फिनाले तक पहुंची थीं। वहीं आसिम रियाज, पारस छाबड़ा, रश्मि देसाई, और शहनाज गिल को हराकर सिद्धार्थ शुक्ला बिग बॉस सीजन 13 के विनर बने थे।