बिग बॉस 13 खत्म होने में महज़ अब हफ्ते भर का समय रह गया है। ऐसे में सभी कंटेस्टेंट शो जीतने के लिए अपना सौ प्रतिशत दे रहे हैं। इस दौरान वीकेंड का वार एपिसोड में सुपरस्टार सलमान खान ने घर का माहौल हल्का करने के लिए मस्ती मजाक का माहौल क्रिएट किया। इस दौरान उन्होंने सिड और रश्मि दोनों को एक सिच्युएशन दी, इसमें दोनों को 50 साल बाद का बिग बॉस के घर में सीन क्रिएट करना था। इस सीन को करते हुए दोनों सिड और रश्मि ने बुढ़ापे में भी एक दूसरे से झगड़ते दिखे। दरअसल सीन में सिड-रश्मि से नाश्ता मांगते हैं इस पर रश्मि उन्हें जला हुआ पराठा दे देतीं है, जिसके बाद सिड कहते हैं अच्छा हुआ हमारी शादी नहीं हुई है। हालांकि दोनों का झगड़ा मस्ती में हुआ।
इस दौरान सलमान ने शहनाज गिल को भी एक सिच्युएशन दी, कार्तिक आर्यन और गौतम गुलाटी अगर 50 साल बाद बिग बॉस में आए तो सना कैसे रिएक्ट करेंगी। इस पर एक्ट को करने के लिए सिड, गौतम गुलाटी बनें तो वहीं पारस छाबड़ा कार्तिक आर्यन के बुढ़ापे वाले गेटअप में नजर आए। इसके बाद सना दोनों से कहती हैं कि झप्पी पप्पी यहीं कर लो अंदर सिद्धार्थ शुक्ला बैठा है। इन दोनों ही एक्ट्स के बाद सलमान खूब हंसते नजर आए।
बता दें बिग बॉस में अब फिनाले वीक की शुरुआत हो चुकी है, घर में 7 सदस्य बचे हैं। जिनमें पारस- माहिरा आरती और शहनाज इस हफ्ते नॉमिनेटेड हैं वीकेंड का वॉर एपिसोड में पता चलेगा कि इस हफ्ते फिनाले के इतने करीब पहुंच कर कौन शो से इविक्ट होगा।
फिलहाल इम्यूनिटी टास्क जीत कर आसिम रियाज, रश्मि देसाई और सिद्धार्थ शुक्ला सुरक्षित थे। एक आखिरी बार घरवालों को नॉमिनेटेड सदस्यों में से किसी एक को बचाने का मौका मिला तो सिड ने पारस को टास्क जीत कर सुरक्षित किया जिसके बाद पूरा घर काफी हैरान नजर आ रहा था। वहीं सिड की खास दोस्त आरती भी उनसे इस टास्क में उन्हें ना बचाने की वजह से नाराज नजर आईं थीं।