Bigg Boss 13 Weekend Ka Vaar, October 6 Written Updates: पॉपुलर टीवी रिएलिटी शो बिग बॉस का 13वां सीजन लोगों काफी पसंद कर रहे हैं। शो अपना पहला हफ्ता पूरा करने जा रहा। शो के होस्ट सलमान खान आज वीकेंड का वॉर का दूसरा दिन लेकर हाजिर हुए थे। इस दिन बिग बॉस की पूर्व कंटेस्टेंट हिना खान घर शो को ज्वॉइन किया। हिना घरवालों के लिए एक मजेदार टास्क लेकर आईं जिसमें घरवालों के खाने के किसी एक सामान को चुनना था या फिर उनके करीबियों के आए मैसेज को। इस शर्त के बाद घर के सभी सदस्य बारी बारी से स्टोर रूम में जाते हैं और फिर अपने लिए मिले मैसेज को सुनते हैं।

इस दौरान सिद्धार्थ शुक्ला बहन प्रीती खन्ना का मैसेज सुन काफी भावुक हो गए। प्रीती ने सिद्धार्थ से कहा कि तुम्हारा काम काफी पसंद आ रहा है। तुम्हें खाना बनाता देख काफी अच्छा लगता है। जल्दी से और अच्छे-अच्छे खाने बनाना सीख लो। वहीं दलजीत की एक मित्र ने उनसे कहा कि तुम याद करो कि तुम वहां क्या करने गई हो। अपने काम पर फोकस करो।इस दौरान कश्मीर के आसिम ने सोशल मीडिया से आए मैसेज को सुनन पसंद किया जिसमें लोग उनसे इस बात की अपील किए कि आप कपड़े ना पहना करें।

माहिरा की बारी आने पर माहिरा को हिना खान ने कहा कि आप अपने में ही खोए रहती हैं। कोई आपका ऑपिनियन नजर नहीं आता है। आप किसी चीज से कनेक्ट नहीं कर पाती हैं। वहीं शेफाली अपने पापा से मिले मैसेज को सुन भावुक हो गईं। शेफाली के पिता ने कहा कि तुम खुश रहा करो। तुम्हारे पापा तुमको हमेशा खुश देखना चाहते हैं।

बता दें बिग बॉस हाउस के पूरे हफ्ते में कंटेस्टेंट जहां कई तरह के टेढ़े टास्क को अंजाम देते नजर आए वहीं कुछ पार्टनर और अपने दूसरे प्रतिद्वंदी के बाच काफी टकराहटे देखने को मिली। वीकेंड का वॉर के पहले दिन जहां सलमान खान घरवालों उनके टास्क को लेकर खबर लेते दिखे वहीं कृष्णा की बहन आरती सिंह पर उनके रवैए को लेकर नाराजगी जाहिर की।

इसी दिन पारस और पंजाब की कैटरीना से मशहूर शहनाज को लेकर लोगों ने ये माना कि दोनों के बीच रोमांस चल रहा है। वहीं इस हफ्ते कंटेस्टेंट सोच रहे थे कि किसी ना किसी को घर से बाहर जाना पड़ेगा लेकिन इस हफ्ते किसी को भी अब तक नॉमिनेट नहीं किया गया है।

Live Blog

Highlights

    22:28 (IST)06 Oct 2019
    कृष्णा का मैसेज पाकर आरती रो पड़ी

    आरती सिंह भाई कृष्णा का मैसेज पाकर रोने लगीं। कृष्णा ने कहा कि तुम कान की कच्ची मत बन। मैंने तुझे स्टेज पर छोड़कर गया था। तुने कहा था कि अगर कोई कुछ कहता है तो उसपर रिएक्ट करना सीख

    22:27 (IST)06 Oct 2019
    रश्मि के लिए अंकिता लोखंडे का ये था मैसेज

    अंकिता लोखंडे ने रश्मि से कहा कि तुझे अपने लिए स्टैंड लेना होगा। तू अब तक अच्छा कर रही है। तुझे अब अपने लिए कुछ करना होगा। अंकिता के बाद हिना ने कहा कि तुम्हें अब बहु वाली छवि से बाहर आना होगा। मैं भी एक बहु वाली छवि लेकर आई थी।..

    22:15 (IST)06 Oct 2019
    माहिरा और शेफाली के लिए ये था मैसेज

    माहिरा को हिना खान ने कहा कि आप अपने में ही खोए रहती हैं। कोई आपका ऑपिनियन नजर नहीं आता है। आप किसी चीज से कनेक्ट नहीं कर पाती हैं। वहीं शेफाली अपने पापा से मिले मैसेज को सुन भावुक हो गईं। शेफाली के पिता ने कहा कि तुम खुश रहा करो। तुम्हारे पापा तुमको हमेशा खुश देखना चाहते हैं।

    22:11 (IST)06 Oct 2019
    आसिम के लिए ये आया था सोशल मैसेज

    कश्मीर के आसिम ने सोशल मीडिया से आए मैसेज को सुनन पसंद किया जिसमें लोग उनसे इस बात की अपील किए कि आप कपड़े ना पहना करें।

    22:10 (IST)06 Oct 2019
    दलजीत ने मित्र से मिले मैसेज को सुनना पसंद किया

    दलजीत की एक मित्र ने उनसे कहा कि तुम याद करो कि तुम वहां क्या करने गई हो। अपने काम पर फोकस करो।

    22:08 (IST)06 Oct 2019
    सिद्धार्थ शुक्ला ने बहन का मैसेज पा हुए भावुक

    सिद्धार्थ शुक्ला बहन प्रीती खन्ना का मैसेज सुन काफी भावुक हो गए। प्रीती ने सिद्धार्थ से कहा कि तुम्हारा काम काफी पसंद आ रहा है। तुम्हें खाना बनाता देख काफी अच्छा लगता है। जल्दी से और अच्छे-अच्छे खाने बनाना सीख लो।

    21:22 (IST)06 Oct 2019
    क्यों रो पड़ी आरती सिंह...
    21:19 (IST)06 Oct 2019
    राशन के बजाय भाई कृष्णा की मैसेज चुनेंगी आरती

    कॉमेडियन कृष्णा की बहन और बिग बॉस की कंटेस्टेंट आरती के सामने हिना खान जब राशन या परिवार से आए मैसेज में से किसी एक को चुनने की शर्त रखेंगी, आरती मैसेज सुनना पसंद करती हैं।