Bigg Boss 13 Weekend Ka Vaar, October 6 Written Updates: पॉपुलर टीवी रिएलिटी शो बिग बॉस का 13वां सीजन लोगों काफी पसंद कर रहे हैं। शो अपना पहला हफ्ता पूरा करने जा रहा। शो के होस्ट सलमान खान आज वीकेंड का वॉर का दूसरा दिन लेकर हाजिर हुए थे। इस दिन बिग बॉस की पूर्व कंटेस्टेंट हिना खान घर शो को ज्वॉइन किया। हिना घरवालों के लिए एक मजेदार टास्क लेकर आईं जिसमें घरवालों के खाने के किसी एक सामान को चुनना था या फिर उनके करीबियों के आए मैसेज को। इस शर्त के बाद घर के सभी सदस्य बारी बारी से स्टोर रूम में जाते हैं और फिर अपने लिए मिले मैसेज को सुनते हैं।
इस दौरान सिद्धार्थ शुक्ला बहन प्रीती खन्ना का मैसेज सुन काफी भावुक हो गए। प्रीती ने सिद्धार्थ से कहा कि तुम्हारा काम काफी पसंद आ रहा है। तुम्हें खाना बनाता देख काफी अच्छा लगता है। जल्दी से और अच्छे-अच्छे खाने बनाना सीख लो। वहीं दलजीत की एक मित्र ने उनसे कहा कि तुम याद करो कि तुम वहां क्या करने गई हो। अपने काम पर फोकस करो।इस दौरान कश्मीर के आसिम ने सोशल मीडिया से आए मैसेज को सुनन पसंद किया जिसमें लोग उनसे इस बात की अपील किए कि आप कपड़े ना पहना करें।
माहिरा की बारी आने पर माहिरा को हिना खान ने कहा कि आप अपने में ही खोए रहती हैं। कोई आपका ऑपिनियन नजर नहीं आता है। आप किसी चीज से कनेक्ट नहीं कर पाती हैं। वहीं शेफाली अपने पापा से मिले मैसेज को सुन भावुक हो गईं। शेफाली के पिता ने कहा कि तुम खुश रहा करो। तुम्हारे पापा तुमको हमेशा खुश देखना चाहते हैं।
बता दें बिग बॉस हाउस के पूरे हफ्ते में कंटेस्टेंट जहां कई तरह के टेढ़े टास्क को अंजाम देते नजर आए वहीं कुछ पार्टनर और अपने दूसरे प्रतिद्वंदी के बाच काफी टकराहटे देखने को मिली। वीकेंड का वॉर के पहले दिन जहां सलमान खान घरवालों उनके टास्क को लेकर खबर लेते दिखे वहीं कृष्णा की बहन आरती सिंह पर उनके रवैए को लेकर नाराजगी जाहिर की।
इसी दिन पारस और पंजाब की कैटरीना से मशहूर शहनाज को लेकर लोगों ने ये माना कि दोनों के बीच रोमांस चल रहा है। वहीं इस हफ्ते कंटेस्टेंट सोच रहे थे कि किसी ना किसी को घर से बाहर जाना पड़ेगा लेकिन इस हफ्ते किसी को भी अब तक नॉमिनेट नहीं किया गया है।
आरती सिंह भाई कृष्णा का मैसेज पाकर रोने लगीं। कृष्णा ने कहा कि तुम कान की कच्ची मत बन। मैंने तुझे स्टेज पर छोड़कर गया था। तुने कहा था कि अगर कोई कुछ कहता है तो उसपर रिएक्ट करना सीख
अंकिता लोखंडे ने रश्मि से कहा कि तुझे अपने लिए स्टैंड लेना होगा। तू अब तक अच्छा कर रही है। तुझे अब अपने लिए कुछ करना होगा। अंकिता के बाद हिना ने कहा कि तुम्हें अब बहु वाली छवि से बाहर आना होगा। मैं भी एक बहु वाली छवि लेकर आई थी।..
माहिरा को हिना खान ने कहा कि आप अपने में ही खोए रहती हैं। कोई आपका ऑपिनियन नजर नहीं आता है। आप किसी चीज से कनेक्ट नहीं कर पाती हैं। वहीं शेफाली अपने पापा से मिले मैसेज को सुन भावुक हो गईं। शेफाली के पिता ने कहा कि तुम खुश रहा करो। तुम्हारे पापा तुमको हमेशा खुश देखना चाहते हैं।
कश्मीर के आसिम ने सोशल मीडिया से आए मैसेज को सुनन पसंद किया जिसमें लोग उनसे इस बात की अपील किए कि आप कपड़े ना पहना करें।
दलजीत की एक मित्र ने उनसे कहा कि तुम याद करो कि तुम वहां क्या करने गई हो। अपने काम पर फोकस करो।
सिद्धार्थ शुक्ला बहन प्रीती खन्ना का मैसेज सुन काफी भावुक हो गए। प्रीती ने सिद्धार्थ से कहा कि तुम्हारा काम काफी पसंद आ रहा है। तुम्हें खाना बनाता देख काफी अच्छा लगता है। जल्दी से और अच्छे-अच्छे खाने बनाना सीख लो।
कॉमेडियन कृष्णा की बहन और बिग बॉस की कंटेस्टेंट आरती के सामने हिना खान जब राशन या परिवार से आए मैसेज में से किसी एक को चुनने की शर्त रखेंगी, आरती मैसेज सुनना पसंद करती हैं।