Bigg Boss 13 Weekend Ka Vaar, 14 December Written Updates: बिग बॉस के घर में आज यानी 14 दिसंबर को शो के होस्ट सलमान खान और गुत्थी के बीच हुई मस्ती के बाद टेंशन का भी माहौल बना। कंटेस्टेंट मधुरिमा के घर से बाहर जाने पर मुहर लग गई है। वहीं, कल यानी रविवार के एपिसोड में एक और नाम सामने आएगा। इससे पहले सलमान खान ने एक बार फिर से अरहान की क्लास लगाई। वीकेंड के वार में घर के अंदर तीन खास मेहमान काम्या पंजाबी, हितेन तेजवानी और रश्मि देसाई के भाई गौरव देसाई आए। तीनों का गुस्सा रश्मि देसाई, अरहान खान, विकास फाटक पर फूटा। सलमान ने अरहान से नाराजगी जताते हुए पूछा कि उन्होंने मना किया था कि रश्मि वाले मुद्दे पर वह किसी से भी बात नहीं करेंगे। तो ऐसे में मना करने के बाद भी उन्होंने शेफाली से डिस्कस क्यों किया?
अरहान इस मैटर में अपनी सफाई देते दिखे लेकिन उन गल्तियों को लेकर सलमान और काम्या पंजाबी ने गुस्सा जाहिर किया। सलमान ने रश्मि से कहा कि वह रश्मि से रिलेशनशिप को लेकर एक बार ठीक से सीरियर होकर सोचें। बाद में सलमान की बातें सुनकर अरहान फूट-फूट रोने लगते हैं तब विकास गुप्ता बोलते हैं कि मैं जब शो में आया था तो मुझे भी तुम्हारे बारे में ये सब बातें सुनने को मिली थीं लेकिन मैंने कभी घर में ये मुद्दा नहीं उठाया।
हालांकि काम्या पंजाबी और सलमान की बातें सुनकर भी रश्मि, अरहान के साथ दिख रही हैं और वह उसके आंसू को शांत कराते नजर आईं। वीकेंड के वार में अरहान ही नहीं बल्कि हिंदुस्तानी भाऊ, शेफाली जरीवाला, विशाल आदित्य सिंह और मधुरिमा तुली को भी घर आए मेहमानों ने जमकर डाटा।
सलमान ने पिछले हफ्ते रश्मि के सामने अरहान को लेकर खुलासा किया था जिसके बारे में रश्मि को जरा भी भनक नहीं थी। रश्मि को सलमान से पता चला था कि अरहान की शादी हो चुकी हैं और उन्हें एक बच्चा भी है। ये सुन कर रश्मि सन्न रह गई थीं। उन्होंने इस बात के लिए अरहान से नाराजगी भी जताई थी हालांकि बाद में उन्होंने अरहान से वापस पैचअप कर लिया। लेकिन अब फिर से अरहान रश्मि का दिल तोड़ते दिखेंगे? क्या होगा आज के एपिसोड में जानिए:-
Highlights
गुत्थी संग सलमान की मस्ती
पहले घर वालों को समझाने बुजाने के बाद वीकेंड के वार में कॉमेडियन सुनील ग्रोवर उर्फ गुत्थी की एंट्री हुआ। सुनील सलमान को चिल कराया और दर्शकों का भी खूब मनोरंजन कराया। इस दौरान गुत्थी ने सलमान संग खूब मस्ती की।
वीकेंड के वार में शुरुआत में तो सलमान थोड़ अपसेट दिखे लेकिन बाद में सिद्धार्थ से बातचीत के दौरान काफी चिल दिखे। सिद्धार्थ इन दिनों बीमार हैं और घर से बाहर उन्हें हॉस्पिटल में शिफ्ट किया गया है। सलमान ने शुक्ला से इंटरनेट वीडियो कॉल के जरिए उनका हाल जाना और यह भी बताया कि शो में उन्हें शहनाज बहुत मिस कर रही हैं।
वीकेंड के वार में सलमान खान ने रश्मि देसाई से एक और पोल खोली। उन्होंने कहा कि रश्मि आप अपने घर की चाबी किसे देकर आई हैं तब उन्होंने कहा कि वह निधि नाम की एक लड़की को देकर आई थीं। फिर सलमान ने कहा कि आप कनफर्म है कि आपके घर में कोई नहीं है और खाली है घर। तब रश्मि ने कहा कि हां सत 100 फीसदी सच है तब सलमान ने कहा कि आपकी गैरमोजूदगी में आपके घर में कुछ लोगों की आवाजाही है। सलमान ने कहा रश्मि तुम्हारे भाई ने कहा कि उसकी बहन के घर में अरहान के फैमिली मेंबर्स का आना जाना है।
सलमान खान ने जब विशाल आदित्य सिंह से पूछा कि काम्या ने क्या कहा तुमसे? तब विशाल ने बोला कि उन्होंने कहा मैं कनफ्यूज हूं और मैं माहिरा से प्यार करता हूं और उससे लड़ता भी हूं और मधुरिमा से प्यार करता हूं और लड़ता हूं। जबकि ऐसा कुछ नहीं माहिरा मेरी अच्छी दोस्त है। इसी बीच पारस ने कहा कि मैंने भी सीक्रेट रूप में देखा कि ये माहिरा के करीब था तब मेरी जल गई।
वीकेंड के वार में सलमान खान ने कांटा लगा एक्ट्रेस शेफाली जरीवाला से कहा है कि शुरुआत में तुम लीडरशिप वाली दिखती तो अब वो शेफाली कहां गई? बाद में रिप्लाई में कहा कि मुझे काम्या पंजाबी ने अहसास कराया है कि मैं कमजोर और इमोशनल हो गई हूं।
अरहान से बोले सलमान खान, यार एक बात बताओ कि क्या तुमको तुम्हारी आवाज इरीटेट नहीं करती...तुम हमेशा बोलते रहते हो।
विकास गुप्ता को लेकर भी हितेन ने कहा कि लोग बोल रहे हैं कि बिग बॉस ने हमें उल्लू बनाया है क्योंकि जिस विकास गुप्ता को हम जानते हैं वो तो हमें दिखाई ही नहीं दे रहा। कहां है मास्टरमाइंड?
विशाल के पास आकर हितेन ने कहा कि क्या कर रहो लोगों को कुछ समझ नहीं आ रहा। विशाल कहा हैं? धुंधले हो धुंधले..तुमको आइना नहीं दिखा सकता है क्योंकि आइना भी इतना धुंधला नहीं है..इसके बाद मधुरिमा के पास जाकर भी हितेन उन्हें नहीं कहा कि तुम दोनों धुंधले हो।
काम्या ने रश्मि से कहा कि तुम्हें शो में हमेशा किसी न किसी सहारे की जरूरत पड़ती है पहले सिद्धार्थ शुक्ला की जरूरत थी और अब अरहान-अरहान करती रहती हो। रश्मि देसाई कहां है? वो स्ट्रॉन्ग औरत ये आइना है और इसमें देखो कि तुम कितनी कमजोर लग रही हो।
अरहान से काम्या ने कहा कि जब सलमान आपसे आपके परिवार वालों के बारे में पूछा था तब आपने उन्हें कहा था कि यह सब नेशनल टीवी पर क्यों? तो फिर तुमने यह कैसे नेशनल टीवी पर कहा कि रश्मि देसाई रोड पर थी और मैं उसे यहां लेकर आया हूं। काम्या ने अरहान से कहा कि आज तुमको जितने लोग भी जानते हैं रश्मि देसाई की वजह से पहचानते हैं...प्यार यह नहीं होता। इसके बाद काम्या ने रश्मि को जमकर डाटा। उन्होंने कहा कि तुम्हें तो आइना भी नहीं दिखा सकती है Shit क्योंकि इंसान एक बार गलती करता है लाइफ में दोबारा नहीं। इस दौरान काम्या गुस्से में नजर आईं।
घर आए खास मेहमानों ने घर वालों को आइना दिखाया। हितेन और काम्या ने हिंदुस्तानी भाऊ को जमकर फटकारा और आइना दिखाया। काम्या ने भाऊ से कहा कि आप नेशनल टीवी पर बहनें और बेटियां बनाने आए हो..आप डेली सोप बनाने आए हो..डेली सोप के आप एक बुजुर्ग चाचा लगते हो किधर हैं हिंदुस्तानी भाऊ? हितेन ने भी विकास फाटक से कहा कि आप शहनाज के लिए बोलते हैं कि वह सलमान के सामने बहुत क्यूट बनती है और आप क्या करते हो? आप भी सलमान के सामने क्यूट बन जाते और पूरे हफ्ते घर में सोते रहते हो।
काम्या पंजाबी के साथ वीकेंड के वार में रश्मि देसाई के भाई गौरव देसाई भी पहुंचे। उन्होंने अपनी बहन को काफी समझाया और गेम प्लान पर फोकस करने को कहा। साथ ही गौरव ने वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट अरहान खान को लेकर कहा कि उसने नेशनल टीवी शेफाली से कहा था कि रश्मि देसाई रोड पर थी और आज वो जो हैं सिर्फ उसकी वजह से हैं। यह बात रश्मि के भाई को अच्छी नहीं लगी जिसके लिए उन्होंने अरहान को डाटा।
वीकेंड के वार में बिग बॉस हाउस में टीवी एक्ट्रेस काम्या पंजाबी और अभिनेता हितेन तेजवानी आए। दोनों ने घर के उन सदस्यों को आइना दिखाया जो शो में कमजोर दिख रहे हैं और गेम प्लान से हटकर गॉसिप करते नजर आते हैं। इन दोनों टीवी स्टार घर के सदस्यों को उनकी कमजोरियां गिनवाईं।