बिग बॉस 13 (Bigg Boss 13) में शहनाज गिल का जो कैरेक्टर सामने आया है वह काफी फनी है इससे वह न सिर्फ घर वालों को एंटरटेन कर रही हैं बल्कि दर्शकों को भी खूब पसंद आ रही हैं। पारस और सिद्धार्थ के साथ मस्ती-मजाक कर दर्शकों का ध्यान अपनी ओर खींचने वाली शहनाज की अब दूसरे सदस्यों के साथ काफी अच्छी बॉन्डिंग देखने को मिलती है। हाल ही के एपीसोड में शहनाज वाइल्ड कार्ड के जरिए एंट्री करने वाले कंटेस्टेंट विशाल के साथ फन करते नजर आईं। मस्ती मजाक के मूड में ही शहनाज, विशाल को कुछ ऐसा कह गईं जिसे सुनकर आप शौक हो जाएंगे। हालांकि शहनाज ने विशाल को जो बात बोली है कि उसे मेकर्स ने टेलीविजन पर नहीं दिखाया। इस दरमियान विशाल ने माइक नहीं पहना था तभी बिग बॉस ने तुरंत टोका और उन्हें माइक पहनने को कहा।

दरअसल, Voot पर एक वीडियो है, जिसमें शहनाज गिल अपने को-कंटेस्टेंट विशाल के साथ किचिन में नजर दिख रही हैं। इस दौरान दोनों एक दूसरे से कुछ मजाकिया बातें करते हैं और तभी शहनाज, विशाल से कह देती हैं कि, ‘मैं ऐसी जगह तुझे मारूंगी कि तू कभी बच्चा पैदा नहीं कर पाएगा।’ दिलचस्प ये है कि विशाल को शहनाज की ये बात सुनकर जरा भी बुरा नहीं लगता और वो हंसने लगते हैं।

इस दौरान शहनाज उन्हें मासी कहकर बुलाते हुए अपना मेकअप दिखाती हैं। शहनाज कहती हैं कि, ‘देख मासी मेरा मेकअप कैसा लग रहा है’ तब विशाल कहता है कि तू अपनी आंखों के साथ ज्यादा ही कुछ करती है.. तब शहनाज उसे अपनी चप्पल दिखाती हैं। गौरतलब है कि इससे पहले आपने शहनाज और सिद्धार्थ की नादानियां भी शो में देखी थीं। शो में एक बार फिर से सिद्धार्थ और शहनाज दर्शकों के लिए एक नया ट्विस्ट लाने वाले हैं।

बता दें कि हाल ही में शो में सिद्धार्थ और शहनाज का एक रोमांटिक वीडियो भी शूट किया गया, जिसमें दोनों एक दूसरे संग हल्का फुल्का रोमांस करते हुए भी नजर आने वाले हैं। ये सीन आपको आज के एपीसोड में देखने को मिलेगा। शहनाज का मस्ती भरा अंदाज अब हिमांशी खुराना को भी पसंद आने लगा है। बीते दिन जब बिग बॉस ने आपसी सहमति से किसी एक ऐसे सदस्य को चुनने के लिए कहा था, जिसका अब तक के शो में सबसे ज्यादा योगदान रहा हो तब ज्यादातर लोगों ने शहनाज का नाम लिया था। दिलचस्प ये है कि हिमांशी ने भी शहनाज का ही नाम लिया था। इससे पहले उन्होंने सलमान खान के एक टास्क में शहनाज के लिए कहा था कि वह हाथी नहीं बजीर का टैग में पिठ बैठती हैं।