Bigg Boss 13: शो के चौथे दिन जहां शेफाली ने कान का ट्रीटमेंट करने के दौरान रश्मि देसाई और आरती से उनकी पर्सनल लाइफ को लेकर सवाल किए। इस दौरान आरती से सिद्धार्थ संग उनके रिश्ते को लेकर तमाम तरह की बातें पूछी गईं। शो के एक टास्क में डॉक्टर का किरदार निभा रहीं शेफाली ने आरती पर चिल्ला-चिल्लाकर उनके तलाक के बारे में पीछा। आरती ने किसी तरह के सवाल का कोई जवाब भले ही न दिया लेकिन फूट-फूट कर रोती दिखीं। इसके बाद रश्मी देसाई अपने मुंह से कुछ बोलें तो कान की डॉक्टर ने उनकी उम्र और हाइट का मजाक बनाया। शो में सबसे दिलचस्प मोड़ तब आया जब शहनाज ने रश्मी की चुप्पी तुड़वाने के लिए जोर-जोर से चिल्लाना और रोना शुरू कर दिया। यह बाकई काफी मनोरंजक था। 2 अक्टूबर के एपिसोड में शहनाज गिल के एटीट्यूड में काफी बदलाव देखने को मिला।

बिग बॉस के हॉस्पिटल के बाहर शहनाज, पारस छाबड़ा और सिद्धार्ड डे के साथ मस्ती करती दिखीं। फिलहाल तीनों की एक दूसरे के साथ काफी अच्छी बॉन्डिग नजर आ रही है। खाली समय में ये तीनों जब एक दूसरे के साथ फनी बातें करते हैं तब पारस अचानक से शहनाज से बोलता है तूने मुझे पप्पी नहीं दी। इसके बाद तुरंद सिद्धार्थ डे भी शहनाज से बोलता है तूने मुझसे भी टास्क के दौरान गाल पर पप्पी देने का प्रोमिस किया था लेकिन अभी तक नहीं दी। पारस और सिद्धार्थ डे पप्पी देने के लिए शहनाज से जिद करने लगते हैं।

इतने में शहनाज, पारस से एक शर्त पर पप्पी देने को राजी हो जाती हैं। वह पारस से कहती हैं कि अगर वो अपनी फेवरेट कंटेस्टेंट माहरा से होठ पर किस लेकर दिखाए तो वह भी उसे किस करेंगी। तब पारस बोलता है ठीक है लेकिन अगर मैंने ऐसा कर दिया तो तुम मुझे कहां पप्पी दोगी तब शहनाज कहती है कि वह हर्ट पर दूंगी। आज के एपिसोड में यह देखना दिलचस्प होगा कि आखिर क्या पारस, शहनाज की शर्त तो पूरी कर उससे किस ले पाता है या नहीं।