Bigg Boss 13: बिग बॉस के घर में आपका स्वागत है। कुछ यही डायलॉग आप हर सीजन के बिग बॉस में नए कंटेस्टेंट के स्वागत के समय सलमान खान के मुंह से सुनते आए होंगे। पर इस बार थोड़ा अलग कुछ सुनाई देगा। इस बार सलमान बिग बॉस हाउस में नहीं बल्कि बिग बॉस 13 म्यूजियम में स्वागत करेंगे। एक और बात कि इस बार घर वालों को पिछले सीजन की तरह बहुत लंबा चौड़ा घर नहीं मिलने वाला। इसकी वजह ये है कि बिग बॉस का सेट इस बार लोनावाला से हटकर मुंबई फिल्म सिटी में बनाया गया है। जहां कम जगह में ही बिग बॉस का सेट तैयार किया गया है।

बहरहाल, बिग बॉस म्यूजियम की तस्वीरें मेकर्स ने रिलीज की हैं। हम आपको तस्वीरों के साथ बिग बॉस में हो रहे हर तरह के बदलावों के बारे में बताएंगे। पहले आप कुछ तस्वीरें देख लीजिए।

bigg boss 13, bigg boss 13 contestants final list, bigg boss 13 house, bigg boss season 13, bigg boss museum, bigg boss contestants, salman khan, salman khan promo bigg boss 13,
Bigg boss13: ये है बिग बॉस के नए सीजन का वो घर जिसमें 14 कंटेस्टेंट्स 100 से ज्यादा दिनों तक रहेंगे।
bigg boss 13, bigg boss 13 contestants final list, bigg boss 13 house, bigg boss season 13, bigg boss museum, bigg boss contestants, salman khan, salman khan promo bigg boss 13,
Bigg boss13: ये है बिग बॉस के नए सीजन का वो घर जिसमें 14 कंटेस्टेंट्स 100 से ज्यादा दिनों तक रहेंगे।

बिग बॉस म्यूजियम इस बार 18500 वर्ग मीटर में बनाया गया है। जोकि पिछली बार से छोटा है। जैसा कि अब तक मीडिया और प्रोमोज से कयास लगाए जा रहे थे कि बिग बॉस का ये सीजन क्या सिर्फ 4 हफ्तों में खत्म हो जाएगा, इस पर अब साफ हो गया है कि नहीं ये सीजन भी पहले की तरह 100 से ज्यादा दिन का होगा। लेकिन अभी भी 4 हफ्तों का सस्पेंस बरकरार है। खैर अगर बात बिग बॉस के नए घर की बात करें तो अभी मीडिया से जेल को लेकर सस्पेंस बरकरार रखा गया है। बिग बॉस का ये घर बॉलीवुड के फेमस आर्ट डायरेक्टर और डिजाइन एक्सपर्ट उमंग कुमार ने तैयार किया है। बाकी पूरे घर को जब दिखाया गया तो इस बार के घर में ये 5 खास बातें सामने आई हैं।

1. इस बार घर की दीवारें भी म्यूजियम की तरह पेंटिंग और आर्ट क्राफ्ट से भरा पड़ा है। ज्यादातर पेंटिंग्स भी 3डी बेस्ड लगाई गईं हैं।

2. बिग बॉस के इस म्यूजियम में आने वाले 14 कंटेस्टेंट दीवारों पर छपे पजल सॉल्व करते दिखेंगे। क्या पता ये भी एक टास्क का हिस्सा हो? हालांकि अभी इस बारे में किसी ने कुछ नहीं कहा है बस दीवार पर एक पजल दिया गया है। हालांकि हर पजल को कंटेस्टेंट के हिसाब से ही डिजाइन किया गया है। देखते हैं कौन किस पजल में खुद को फिट कर पाता है और कौन नहीं।

3. एंट्री गेट पर Double B लिखा दिखेगा जिसे वर्टिकल गार्डेन से सजाया गया है। यानी बिग बॉस के इस घर में आपको अच्छी ग्रीनरी भी देखने को मिलेगी। हालांकि ये देखना दिलचस्प होगा कि इस ग्रीनरी में भी कौन सेलिब्रिटी खुलकर सांस ले पाता है और किसे सांस लेते हुए भी घुटन में जीना पड़ता है।

4. बिग बॉस की आंखें जो कभी झपकती नहीं हैं। इस बार पूरे घर में छाई हुईं हैं यानी आंखों की थीम पर ही कई डिजाइंस को उकेरा गया है। इसका मकसद बार बार कंटेस्टेंट्स को याद दिलाने का है, कि आप हर वक्त देखे जा रहे हैं।

5. घर की छत पर एक विकराल शतरंज का डिजाइन बनाया गया है जो हर घर वाले को ये याद दिलाने के लिए कि किसी भी खेल में विजेता सिर्फ एक ही होता है। गेम में न इमोशन काम आता है न रिश्ता, काम आता है सिर्फ आपका प्लान। इसलिए गेम को दिल के साथ दिमाग से खेलना जरूरी है।