Bigg Boss 13: सलमान खान आज वीकेंड का वार में रश्मि देसाई की क्लास लगाने वाले हैं। घर में रश्मि देसाई और सिद्धार्थ शुक्ला के बीच काफी गहमागहमी हो गई थी। इसके बाद आज ट्विटर पर रश्मि देसाई बुरीत तरह से ट्रोल हो रही हैं। रश्मि ने सिद्धार्थ पर आरोप लगाया कि वह बार बार उन्हें ‘ऐसी लड़की ऐसी लड़की कह रहे हैं।’ तो रश्मि पूछती नजर आईं कैसी लड़की? इस पर ट्विटर पर लोग कहते नजर आए-‘रश्मि देसाई जैसी लड़की सलमान खान भी नहीं करते पसंद’। दरअसल,सलमान का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जो कि बिग बॉस सीजन 13 के अपकमिंग एपिसोड की झलक है। इसमें सलमान खान रश्मि को बहुत बुरी तरह से डांटते दिख रहे हैं।

आज के एपिसोड में रश्मि और सिद्धार्थ के बीच नौतब हाथापाई तक आ जाएगी। बीच में कूद पड़ेंगे रश्मि के बॉफ्रेंड , ेलेकिन बात संभालते दिखेंगे विकास गुप्ता। अब सलमान खान जब वीकेंड का वार में आएंगे ये सब उनकी आंखों के सामने होगा। इस बीच सलमान खान रश्मि को बहुत बुरी तरह से झाड़ते दिखएंगे। वह रश्मि के लिए कहेंगे- ‘तुम्हारा प्रॉब्लम क्या है रश्मि, मैं ऐसे लोगों को तो खुद अपने घऱ में कभी नहीं रखूंगा।’

दरअसल, ये सारा मामला तब शुरू होगा  जब वीकेंड का वार के लिए सारे घर सदस्य तैयार हो रहे होंगे। इस बीच एक बार फिर से रश्मि और सिद्धार्थ के बीच तूतू मैं मैं शुरू हो जाएगी। इसके बाद रश्मि का गुस्सा सातवें आसमान में जा पहुंचेगा। सलमान खान कंट्रोल रूम से ये सब कुछ देख रहे होंगे। रश्मि सिद्धार्थ पर खाने से भरी कटोरी फेंगेंगी। तो गुस्से में सिद्धार्थ भी अपनी कॉफी रश्मि पर फेंक देंगे। बातयहीं बढ जाएगी। इसके बाद रश्मि सिद्धार्थ को पर्सनल लेवल पर गलत बातें कहने लगेंगी।

सलमान ये सब सुनकर गुस्से में आ जाएंगे। अरहान तभी रश्मि की साइड लेते हुए सिद्धार्थ के साथ हाथापाई कर बैठेंगे। विकास बीच में आकर इन दोनों को अलग करेंगे। अब जब सलमान वीकेंड का वार में आएंगे। तो रश्मि की क्लास लगा देंगें। रश्मि अपनी सफाई में सलमान के सामने ही भड़केंगी और कहेंगी- ‘ये दो कॉडी की सोच रखने वाला आदमी ऐसा करेगा तो मैं भी खुद को शो से ऊपर रखती हूं।’ सलमान रश्मि का बिहेवियर देख कर बेहद नाराज हो जाएंगे और गुस्से में रश्मि को लताड़ देंगे। इतना ही नहीं सलमान आगे कहेंगे- ‘ऐसे लोगों को मैं अपने घऱ में कभी नहीं रखूंगा’। देखें बिग बॉस के घर में रश्मि के रवैये को देख कर सोशल मीडिया पर उनके लिए कैसी बातें हो ही हैं:-