Bigg Boss 13: बिग बॉस सीजन 13 काफी रोमांचक मोड़ पर आ चुका है। शो में रोजाना घरवाले आपस में झगड़ते हुए नजर आ रहे हैं। बिग बॉस के घर में 13 जनवरी को टास्क रद्द हो जाता है जिसको लेकर बिग बॉस अचानक सभी घरवालों को लिविंग एरिया में बुलाते हैं, और अब तक के कार्यों के रद्द होने के जिम्मेदार पारस और विशाल को सेवक बनने की सजा सुनाते हैं। वहीं अब इस वीकेंड शेफाली जरीवाला का सफर खत्म हो जाएगा।
स्पॉट बॉय की खबर की मानें तो इस हफ्ते वाइल्ड कार्ड से शो में एंट्री लेने वालीं शेफाली जरीवाला शो से बाहर हो गई हैं। वहीं biggboss13.offical ने अपने इंस्टाग्राम पेज पर शेफाली के बाहर होने की बात कंफर्म की है। इसके साथ ही ट्विटर पर द खबरी ने भी एक्सक्लूसिव लिखते हुए दावा किया है कि शेफाली शो से बाहर हो गई हैं। हालांकि बिग बॉस ने ऑफिशियली इस बात की पुष्टि नहीं की है। शेफाली जरीवाला के बाहर होने की खबर के बाद सोशल मीडिया यूजर्स अब पूछने लगे हैं कि माहिरा कब होगी बाहर। ‘अगला नंबर अब माहिरा का है, ‘इसको भी निकालो’ जैसी बातें लिख रहे हैं।
बता दें बिग बॉस के अपने सफर के दौरान जरीवाला कैप्टन की भूमिका में भी रहीं लेकिन उनकी कैप्टेंसी पर आसिम हमेशा सवाल खड़े करते रहे। शेफाली ने जब शो में एंट्री ली थी उस वक्त वह सिद्धार्थ शुक्ला के ग्रुप में शामिल हुईं लेकिन कुछ दिनों के बाद वह आसिम और हिमांशी के भी करीब रहीं। हालांकि बाद में वह दोबारा सिड के ग्रुप में आ गईं। शेफाली की आसिम से कई बार बहस भी हुई जिसको लेकर जरीवाला के पति पराग त्यागी आसिम को चेतावनी भी दी थी। हाल ही में पराग ने एक वीडियो पोस्ट किया था जिसमें आसिम को पीटने की धमकी देते नजर आए थे।
#Exclusive and #Confirmed
Shefali Jariwala Evicted #BB13 #BiggBoss13
— The Khabri (@TheKhbri) January 24, 2020