Salman Khan In Umang Show: मुंबई पुलिस वेलफेयर फंड इनिशिएटिव इवेंट ‘उमंग’ 26 जनवरी को प्रसारित होना है। शो को लेकर सोनी टीवी ने इसके कई प्रोमो जारी किए हैं। कॉमेडियन कपिल शर्मा (Kapil Sharma) के साथ सलमान खान (Salman Khan) और कटरीना का एक क्लिप सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है जिसमें सलमान एक ऐसे किस्से का जिक्र करते हुए कहते हैं कि वह किस तरह से एक मैकेनिक के सवा रुपए देना भूल गए थे। मजे की बात यह है कि सलमान खान को इस बात का पता तब चला जब वह दोबारा उसी मैकेनिक के पास जा पहुंचे जहां बचपन में साइकिल बनवाया था।
कपिल के पूछने पर इस पूरे वाकए को बताते हुए सलमान कहते हैं, “मैंने शॉर्ट्स पहन रखे थे और मेरे पास पैसे नहीं थे। ऐसे में मैंने काका से कहा कि इसे ठीक कर दीजिए और मैं उन्हें बाद में पैसे दे दूंगा। सलमान आगे बताते हैं कि तब काका ने मुझसे कहा,’तू बचपन में भी ऐसा ही करता था। तूने एक बार बहुत पहले साइकिल ठीक कराया था और आज तक उसके पैसे नहीं दिए। तेरा आज भी 1.25 रुपये उधार है।’ सलमान कहते हैं कि तब मुझे काफी शर्म आई।”
ऐसा भी नहीं कि सलमान उस साव रुपए के उधार को चुकाने नहीं गए। सलमान ने बताया कि जब वह पैसे लौटाने गए तब काका ने लेने से मना कर दिया था। बता दें इसी दौरान कपिल सलमान से उनके फैंस को लेकर एक और सवाल करते हैं जिसका जवाब सुन पास में खड़ी कटरीना कैफ शर्मा जाती हैं।
You know its a Glamorous night when Bollywood’s Bhaijan, Salman Khan & Comedy King Kapil Sharma come together to salute the #MumbaiPolice at #Umang2020 on 26th January, 9:30pm only on Sony. @Kapilsharmapunj @krushnaabhisheksharma @BeingSalmanKhan @MumbaiPolice #KatrinaKaif pic.twitter.com/Eo3s2P8De3
— Sony TV (@SonyTV) January 25, 2020
कपिल सलमान से पूछते हैं,आपको आपके सोशल मीडिया पर ढेरों फैंस मैसेजेज करती हैं। ऐसा कभी हुआ कि कोई लड़की आपको खूबसूरत लगी हो और आप उसके प्रोफाइल पर जाकर उसकी फोटो को जूम करके देखा हो? कपिल के इस सवाल पर सलमान कहते हैं कि वो तो कभी नहीं किया। कैटरीना कैफ की तरफ इशारा करते हुए वो कहते हैं कि लेकिन इनकी हर तस्वीर को जूम करके देखता हूं।
गौरतलब है कि सलमान खान की हाल ही में फिल्म ‘दबंग 3’ आई थी, जिसने बॉक्स ऑफिस पर शानदार कमाई की। इसके साथ ही सलमान खान जल्द फिल्म राधे: योर मोस्ट वांटेड भाई में भी नजर आएंगे जिसकी शूटिंग चल रही है।