Salman khan, Bigg Boss 13: शो बिग बॉस जल्द ही टीवी पर वापसी कर रहा है। ऐसे में रिएलिटी शो को लॉन्च करने सलमान खान पहुंचे। लेकिन इवेंट के बीच में सलमान खान अचानक गुस्से में नजर आए। शो के होस्ट सलमान खान ने सोमवार को मीडिया से इंटरएक्शन किया था। इस बीच इस इवेंट में सलमान खान एक फोटोग्राफर भड़कते हुए दिखाई दिए। ऐसे में फोटोग्राफर पर भड़कते हुए सलमान खान का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस वीडियो को देख कर लोग भी रिएक्ट कर रहे हैं।

सलमान खान इस वीडियो में गुस्से में बोलते दिख रहे हैं- ‘किसी को भी दिक्कत नहीं है सिर्फ तुमको छोड़कर। तुम लोग (बाकी फोटोग्राफर्स को कहते हुए) इसके लिए कुछ करो।’ सलमान वापसी करते हुए वीडियो में फिर एक बार कहते हैं-‘अगर तुमको मुझसे दिक्कत है तो इसका उपाय ये है कि मुझे बैन कर दो।’

इसके बाद वीडियो में इवेंट की ऑर्गनाइजर भी स्टेज पर आती दिखाई देती है। मंच से दरख्वास्त की जाती है कि कृपया शांति रखें- ‘इस सबके लिए माफी चाहतें हैं।’ वीडियो में ये भी सुनाई देता है कि – ‘हम ऐसे कैसे कॉन्टीन्यू करेंगे.. हम वादा करते हैं कि सभी को तस्वीरें क्लिक करने का मौका मिलेगा।’ देखें वीडियो:-

वीडियो देखने के बाद कई फैंस सलमान खान की तरफदारी करते हुए सामने आए। फैंस ने सलमान खान को सपोर्ट करते हुए कहा कि परेशान करने वाले लोग स्टार्स को ऐसे ही परेशान करते हैं। तो किसी ने लिखा- भाई जान का एटीट्यूड। इस बीच कुछ हेटर्स भी थे जिन्हें सलमान खान का ये मिजाज पसंद नहीं आया। लेकिन ज्यादातर लोग सलमान को सही बताते दिखे और कहते नजर आए कि ‘भाई आपने जो भी किया ठीक किया।’

 

रिपोर्ट्स के मुताबिक फोटोग्राफर सलमान खान के रास्ते को ब्लॉक कर रहा था, जिसे देख कर सलमान खान भड़क गए और ‘वर्डवॉर’ करते दिखे। यह कोई पहली बार नहीं है जब सलमान खान किसी इवेंट में ऐसे भड़के नजर आए हों। इससे पहले भी ऐसा हो चुका है। सलमान खान साल 2014 में भी इसी बात के लिए सुर्खियों में आए थे। फिल्म किक की प्रमोशन के लिए निकले सलमान खान से फोटोग्राफर्स नाराज हो गए थे। सुपरस्टार के बॉडीगार्ड पर आरोप था कि उन्होंने फोटोग्रापर्स के साथ धक्का मुक्की की थी।

(और Entertainment News पढ़ें)