बिग बॉस सीजन 13 बिल्कुल टेढ़ा साबित हो रहा है जहां लड़ाइयों का दौर थम नहीं रहा है। सोमवार को दिखाये गये एपिसोड में रश्मि देसाई अपने बॉयफ्रेंड अरहान खान से अकेले में बात करते वक्त सिद्धार्थ शुक्ला पर कुछ गंभीर आरोप लगाती दिख रही थीं। उन्होंने अरहान को बताया कि सिद्धार्थ सिर्फ मुझे ही नहीं ‘ऐसी लड़की’ कह कर बोल रहा है। मुझसे पहले एक और अपनी गर्लफ्रेंड को इस तरह के घटिया शब्दों से बुलाता रहा है।
इतना ही नहीं रश्मि अपने बॉयफ्रेंड अरहान से बात करने के दौरान सिद्धार्थ को लेकर कहा कि वो और सिद्धार्थ जिस शो में साथ काम करते थे, उस शो से सिद्धार्थ को दो बार बाहर निकाला गया था। एक बार माफी मांगने के बाद शो के मेकर्स ने उसे वापस काम दिया था। इसके बाद रश्मि कहती दिख रही हैं कि वो (सिद्धार्थ) जितना गलत बोलेगा बिग बॉस के मेकर्स को उतना ही कंटेंट मिलेगा। रश्मि ने कहा बिग बॉस की टीम सिद्धार्थ को हीरो साबित करने में लगी हुई है।
इसके बाद रश्मि ने शो के मेकर्स पर सिद्धार्थ के ‘ऐसी लड़की’ जैसे शब्दों के बोलने से उनकी छवि खराब होने का भी आरोप लगाया। इससे पहले लड़ाई के दौरान रश्मि – सिद्धार्थ पर नशेड़ी और ड्रग एडिक्ट होने जैसे गंभीर आरोप खुद भी लगा चुकी हैं। रश्मि का गुस्सा यहीं शांत नहीं हुआ उन्होंने अरहान को आगे बताया कि आखिरी बार जब सिद्धार्थ से उनकी फोन पर बात हुई थी, तब वो बहुत बदतमीजी से पेश आ रहा था जिसके बाद उन्होंने उसे ब्लॉक कर दिया था। जिसके बाद सिद्धार्थ ने आरती जो कि बिग बॉस 13 शो का हिस्सा हैं उनसे कॉल करवा के मिलने के लिये बुलाया था। इसके बाद सिद्धार्थ ने रश्मि से अपने फोन पर की गई बदतमीजी के लिये माफी भी मांगी थी।
इससे पहले पिछले हफ्ते वीकेंड का वार एपिसोड के दौरान रश्मि और सिद्धार्थ में जमकर तकरार हुई थी। नोंक-झोंक इतनी तीखी थी कि दोंनों ने एक दूसरे पर चाय तक फेंक दी। इसके बाद रश्मि के बॉयफ्रेंड अरहान के बीच में आने से बात आगे बड़ गई और सिद्धार्थ-अरहान के बीच धक्का मुक्की तक देखने को मिली थी।
इसके बाद सलमान खान ने सिद्धार्थ का पक्ष लेते हुए रश्मि को ही समझाया था। वहीं दूसरी तरफ सोशल मीडिया पोस्ट के जरिये रश्मि के फैंस ये सवाल खड़े कर कर रहे हैं कि आखिर सिद्धार्थ के इतनी बदतमीजी के बाद भी सलमान और खुद बि बॉस के मेकर्स उसे सपोर्ट क्यों कर रहे हैं।