Bigg Boss Season 13, Salman Khan: दबंग 3 की शूटिंग में व्यस्त सलमान खान, अब अगले रिएलिटी शो बिग बॉस 13 (Bigg Boss 13) की भी तैयारी में जुट गए हैं। नई तस्वीरें जो मीडिया में आ रही हैं उससे खुलासा हुआ है कि सलमान सीजन 13 में एक स्टेशन मास्टर के तौर पर नजर आएंगे। सलमान खान केबिन में बैठकर थीम के मूवमेंट को रिक्रिएट करने वाले हैं। अब घर वालों के लिए ये फिल्मी स्टेशन मास्टर क्या टास्क लेकर आएगा ये तो आने वाला वक्त ही बताएगा।

प्रोमो के साथ ही सलमान खान ने अपने फैन्स को यह भी हिंट दिया है कि इस बार शो पहले से भी ज्यादा धमाकेदार होने वाली है। मुंबई मिरर के मुताबिक, इस बार बिग बॉस 13 का घर लोनावला में नहीं बल्कि मुंबई में ही होगा। सूत्रों की मानें तो सलमान खान ने अपने स्टेशन मास्टर के इस लुक के साथ 1 या 2 नहीं बल्कि पूरे 4 प्रोमो शूट किए हैं। प्रोमो को शूट करने के बाद सलमान खान जयपुर के लिए रवाना हुए जहां दबंग 3 की शूटिंग चल रही है।

अभी तक मिली खबरों के मुताबिक बिग बॉस 13 में चंकी पांडे, वरीना हुसैन, राकेश वशिष्ठ, टीवी ऐक्ट्रेस देवोलीना भट्टाचार्जी, राजपाल यादव, माहिका शर्मा, डैनी डी, जीत, अंकिता लोखंडे, सांसद चिराग पासवान, दयानंद शेट्टी, बॉक्सर विजेंद्र सिंह, सोनल चौहान, राहुल खंडेलवाल, मेघना मलिक, मिथुन चक्रवर्ती के बेटे महाक्षय चक्रवर्ती, फैजी बू, सिद्धार्थ शुक्ला के शामिल होने की संभावना है। हालांकि अभी तक कंफर्म लिस्ट नहीं आई है।

बता दें कि ‘बिग बॉस 13’ सितंबर के अंत में ऑन-एयर होने वाली है। पिछले साल तक बिग बॉस का घर आम लोगों के लिए भी खुला था, लेकिन इस बार सिर्फ जानी-मानी हस्तियां ही शामिल होने वाली हैं। होस्ट के रूप में यह सलमान खान का यह 10वां शो होगा। बिग बॉस के अलावा, उन्होंने नच बलिए और द कपिल शर्मा शो का भी निर्माण किया है, जो ऑन एयर हो चुकी है।

बता दें कि सलमान खान की फिल्म दबंग 3 की शूटिंग शुरू हो चुकी है। इस फिल्म का निर्देशन प्रभुदेवा ने किया है और फिल्म के निर्माता खुद सलमान खान और उनके भाई अरबाज खान हैं। यह फिल्म 20 दिसंबर 2019 में रिलीज होने वाली है। इस फिल्म में सलमान खान के साथ सोनाक्षी सिन्हा भी मुख्य भूमिका में नजर आएंगी।

(और Entertainment News पढ़ें)