Bigg Boss 13: 2 दिसंबर को आने वाले एपीसोड में आप एक नया ट्विस्ट देखेंगे जब इस घर के अंदर विशाल आदित्य सिंह का अपनी एक्स गर्लफ्रेंड मधुरिमा से सामना होगा। बताया जा रहा है कि मधुरिमा के आने से घर में लड़ाई झगड़े ज्यादा बढ़ेंगे और शो थोड़ा और मनोरंजक बनेगा। जी हां, आज के एपीसोड में मधुरिमा दो सप्ताह पहले शो से बाहर जा चुके अरहान खान के साथ घर में एंटर करेंगी। बता दें कि एक दौर में मधुरिमा और विशाल की जोड़ी को छोटे पर्दे पर काफी पसंद किया जाता था लेकिन नच बलिए के सेट पर हुए हंगामे के बाद से यह कपल एक दूसरे से अलग हो गया था।

बिग बॉस में आने से पहले मधुरिमा ने एक इंटरव्यू के दौरान बताया कि वह बिग बॉस के घर में अपने लिए जा रही हैं न कि विशाल के लिए। TOI की रिपोर्ट के अनुसार मधुरिमा ने कहा कि वह अपनी लाइफ में काफी आगे बढ़ गई हैं और विशाल से उनका सब कुछ खत्म हो चुका है, हालांकि दर्शक हमें भी साथ देखना पसंद करते हैं तो उनके लिए यह सिलसिला जारी है। उन्हें लगता है हम फिर साथ दिखाई देंगे।

नच बलिए के सफल के बारे में मधुरिमा ने कहा कि शो में हमारे बीच झगड़ा ज्यादा हुआ था लेकिन इस दौरान हमारी केमिस्ट्री भी काफी अच्छी थी जिसे लोगों ने खूब पसंद किया था। मधुरिमा का कहना है कि, ‘मुझे ध्यान है कि इससे मेरे करिअर को ग्रोथ मिलेगी, मैं नहीं चाहती कि वो सब दोबारा हो। जब बिग बॉस मेकर्स ने मुझे वापस एप्रोच किया तो मुझे लगा कि मेरी स्ट्रेंथ वापस आ गई है।’ विशाल को लेकर मधुरिमा का कहना है कि मैं नहीं जानती हूं कि घर के अंदर वो मुझसे दोस्ती करेंगा या झगड़ा।

गौरतलब है कि नच बलिए के दौरान दोनों अपने आपसी झगड़ों को लेकर सुर्खियों में ज्यादा रहते थे बजाए डांस के। फिलहाल मधुरिमा अपने एक्स के साथ सभी गिले शिकवे भुलाकर बिग बॉस के घर में एंट्री कर रही हैं और वह बीती बातों को दोबारा याद नहीं करना चाहती हैं।

वहीं विशाल अपनी एक्स गर्लफ्रेंड की घर में एंट्री को लेकर बेहद परेशान नजर आ रहे हैं। बीच में विशाल एक्ट्रेस मधुरिमा को लेकर माहिरा शर्मा से यह कहते हुए भी नजर आए थे कि उन्हें उसकी आवाज चुभती है क्योंकि उसने मुझे बहुत दुख पहुंचाया है। अब देखना ये दिलचस्प होगा कि मधुरिमा के घर में आने के बाद विशाल का उनके प्रति कैसा रिएक्शन होगा।