Bigg Boss 13
वहीं आज घर में सलमान खान ने डबल एविक्शन का अनाउंसमेंट करते हुए सभी घरवालों को चौंका दिया है। सलमान खान ने बताया कि इस बार घर से एक नहीं बल्कि दो सदस्य बेघर होंगे। जिसमें मधुरिमा तुली और शहनाज गिल का नाम शामिल है। हालांकि दबंग खान ने ये बात मजाक में कही थी।
आज घर में कॉमेडियन सुनील ग्रोवर यानी गुत्थी की एंट्री हुई गुत्थी अपने साथ घर में हंसी मजाक की टोकरी लेकर आईं और अपनी अतरंगी अंदाज से सभी हाउटमेट्स को हंसा रही हैं। घर में आकर गुत्थी बनकर सुनील सबसे पहले सभी कंटेस्टेंट्स को टुच्चे समाचार सुनाते हुए नजर आए। इस दौरान गुत्थी घर वालों को बताते हैं कि बाहर की दुनिया में आरती को अब्दुल्ला बुलाया जा रहा है क्योंकि बेगानी शादी में अब्दुल्ला ही दीवाना होता है। गुत्थी की दूसरी हेडलाइन होती है सिद्धार्थ शुक्ला का अरहान के नाम संदेश आया, जिसमें शुक्ला ने कहा मैं बाहर आ गया हूं आ बाहर आकर मुझे देख ले।
वहीं गुत्थी कहती हैं कि बाहर एक लड़की चप्पलों का स्टोल लगाकर बैठी हैं मैंने कहा कि ये चप्पल कितने की हैं तो उसने कहा कि यह बेचने के लिए नहीं है बल्कि पारस के लिए हैं। क्योंकि वह लड़की खुद को पारस की गर्लफ्रेंड बताती है और कहती है कि जब बिग बॉस के घर से बाहर आए तो उसे इन्हीं चप्पलों से मारूंगी। इसके बाद गुत्थी कहती हैं चूंकि घर में सेलिब्रेशन का माहौल तो क्यों न कुछ नाच गाना हो जाए।
Highlights
बिग बॉस के घर से बेघर हो रहे हैं विकास पाठक। इस बार सबसे कम वोट विकास पाठक को मिला और वो घर से बेघर हो गए हैं।
आसिम और पारस में बहस हो रही है आसिम पारस से कह रहे हैं कि आप सलमान खान की बातों को नहीं काट सकते जब उन्होंने तीन बार बाहर आने के लिए बोला है तो हमें बाहर जाना होगा।
शहनाज को बेघर करने के लिए बिग बॉस के घर का दरवाजा खुल गया है। घर के किसी भी सदस्य को इस बात पर भरोसा नहीं हो रहा कि शहनाज घर से बेघर होंगी लेकिन आसिम को लग रहा है कि शहनाज को घर से बेघर हो जाना चाहिए।
सलमान ने बताया कि शहनाज घर से बेघर हो गई हैं लेकिन वो उसे मानने को तैयार नही हैं और घर से जाने से लगातार मना करती हुई नजर आ रही हैं।
सलमान ने बताया कि शहनाज गेम से बाहर हो गई हैं। सलमान की इस बात को सुनकर शहनाज काफी ज्यादा भावुक हो जाती हैं और फूट फूटकर रोने लगते हैं। शहनाज कहती हैं कि बस उन्होंने 4 दिन कम इंटरटेन किया और वो घर से बेघर हो गईं।
सलमान खान ने कहा कि इस बार घर से बेघर होने के लिए मधुरिमा सेफ हो गई हैं। फिलहाल सलमान बता रहे हैं कि इस बार घर से दो नहीं बल्कि केवल एक सदस्य नॉमिनेट होंगे और उस सदस्य का नाम शहनाज गिल है।
बिग बॉस के घर में सलमान खान ने डबल एविक्शन का अनाउंसमेंट करते हुए सभी घरवालों को चौंका दिया है। सलमान खान ने बताया कि इस बार घर से एक नहीं बल्कि दो सदस्य बेघर होंगे। जिसमें मधुरिमा तुली और शहनाज गिल का नाम शामिल है। सलमान ने इसी के साथ सिद्धार्थ शुक्ला के सुरक्षित होने की भी अनाउंसमेंट की है।
बिग बॉस के घर में न रहने के बावजूद सिड को सबसे ज्यादा वोट मिले हैं और वो सेफ हो गए हैं। सलमान ने बताया कि आज डबल एविक्शन है जिसे सुनकर सभी शॉक हो गए है।
घर में जीरो मधुरिमा हैं और घर में सबसे ज्यादा खतरा शहनाज से है घरवालों को वहीं रश्मि को ज्यादातर घरवालों ने दोस्त माना है।
आसिम ने पारस पर सवाल उठाते हुए कहा कि वो घर में रहे या न रहें इससे उनको कोई फर्क नहीं पड़ता और वो उनके लिए घर में जीरो हैं।
प्रियंक शर्मा और हिना खान घर में टास्क खेलते हुए नजर आ रहे हैं इस दौरान घर के सदस्यों को घर में ही उन लोगों का नाम बताना है जो उनके लिए खतरा है और जो उनका सबसे बड़ा दोस्त है और जो जीरो है।
बिग बॉस के घर में फिलहाल प्रियंक शर्मा और हिना खान की एन्ट्री हुई है। इस दौरान वो अपने नए सॉन्ग राझांणा को प्रमोट करते हुए नजर आए।
विशाल आदित्य सिंह ने कहा कि घर में आरती सिंह बेमतब लड़ाई करते हुए नजर आती हैं जिससे ज्यादातर घरवाले सहमत नहीं होते और उन्हे थप्पड़ पड़ जाता है।
अरहान चेयर पर बैठे हैं और सलमान खान के सवालों का जवाब दे रहै हैं। अरहान की बातों से ज्यादातर घर वाले सहमत नहीं हैं और उन्हें जोरदार थप्पड़ पड़ रहे हैं।
गुत्थी ने बिग बॉस के घर में घरवालों का काफी मनोरंजन किया फिलहाल गुत्थी शो से बाहर जा चुकी हैं।
गुत्थी शेफाली जरीवाला को लेकर भी एक खबर पढ़ती हैं जिसमें वो बताती हैं कि आपके मकान मालिक ने सोशल मीडिया के जरिए बिग बॉस से पूछा है कि जरीवाला कब बाहर आएगी, क्योंकि उसने 1 हफ्ते का जजमेंट दिया था जबकि वो उससे ज्यादा रह ली और 2 माह का किराया भी नहीं आया।
असीम पर तंज कसती हुई गुत्थी एक गाना गाती हैं जिस पर सभी डांस करते नजर आए। गुत्थी के गाने के अल्फाज कुछ ऐसे होते हैं, ''देखो कैसी बॉडी बनाई देख रहा है जमाना टूट गया है असीम का दिल जबसे गई हिमांशी खुराना।'' इसके बाद भाऊ म्यूजिक के साथ विकास पाठक पर गाना गाया जाता है 'भाऊ करते प्यार लड़कियों से'। जिस पर भाऊ सहित सभी हाउसमेट्स डांस करते हैं।
गुत्थी कहती हैं कि बाहर एक लड़की चप्पलों का स्टोल लगाकर बैठी हैं मैंने कहा कि ये चप्पल कितने की हैं तो उसने कहा कि यह बेचने के लिए नहीं है बल्कि पारस के लिए हैं। क्योंकि वह लड़की खुद को पारस की गर्लफ्रेंड बताती है और कहती है कि जब बिग बॉस के घर से बाहर आए तो उसे इन्हीं चप्पलों से मारूंगी। इसके बाद गुत्थी कहती हैं चूंकि घर में सेलिब्रेशन का माहौल तो क्यों न कुछ नाच गाना हो जाए।
गुत्थी अपने साथ घर में हंसी मजाक की टोकरी लेकर आईं और अपनी अतरंगी अंदाज से सभी हाउटमेट्स को हंसा रही हैं। घर में आकर गुत्थी बनकर सुनील सबसे पहले सभी कंटेस्टेंट्स को टुच्चे समाचार सुनाते हुए नजर आए। इस दौरान गुत्थी घर वालों को बताते हैं कि बाहर की दुनिया में आरती को अब्दुल्ला बुलाया जा रहा है क्योंकि बेगानी शादी में अब्दुल्ला ही दीवाना होता है। गुत्थी की दूसरी हेडलाइन होती है सिद्धार्थ शुक्ला का अरहान के नाम संदेश आया, जिसमें शुक्ला ने कहा मैं बाहर आ गया हूं आ बाहर आकर मुझे देख ले।
कॉमेडियन सुनील ग्रोवर यानी गुत्थी की एंट्री घर में हो चुकी है। घर के सदस्यों की आंखों में पट्टियां बंधी हुई हैं और वो सोच रहे हैं कि आखिर घर में कौन आया है।
शेफाली ने विकास पाठक का गुब्बारा फोड़ते हुए उनकी गलतफहमी दूर की है शेफाली कह रही हैं कि विकास घर में हमेशा सोते रहते हैं और सोचते हैं कि वो नहीं सोते।
मधुरिमा ने विशाल की गलतफहमियों को दूर करते हुए उनका गुब्बारा फोड़ा वहीं अरहान ने विकास पाठक का गुब्बारा फोड़ दिया है।
घरवाले एकदूसरे की गलतफहमियां दूर कर रहे हैं। सलमान एक टास्क करवा रहे हैं। इसमें सभी के सिर पर चार गुब्बारे लगाए गए हैं। हर घर वाला एक दूसरे के पास जाकर उसकी गलतफहमी दूर करते हुए एक गुब्बारा फोड़ रहा है।
विकास ने आसिम की गलतफहमी दूर करते हुए उनका गुब्बारा फोड़ दिया है। विकास कह रहे हैं कि आसिम को लगता है कि केवल टास्क जीतकर ही बिग बॉस का खिताब जीता जाता है जो कि बिल्कुल गलत है।
विशाल आदित्य सिंह और मधुरिमा के बीच नजदीकियां बढ़ती जा रही हैं लग रहा है दोनों के बाच सबकुछ ठीक हो रहा है ऐसे में विशाल ने मधुरिमा को गले लगाकर इसके संकेत दिए हैं।
रश्मि और अरहान एक दूसरे को सफाई दे रहे हैं कि घर में आने के बाद जो भी गलतफहमियां हो रही हैं। इसी तरह विशाल और मधुरिमा तुली भी एक दूसरे को सफाई दे रहे हैं।
बिग बॉस के कल के एपिसोड में आपने देखा कि सुनील ग्रोवर ने गुत्थी बनकर शो में एंट्री ली और एंटरटेनमेंट का जबरदस्त मसाला लेकर आईं। शो में गुत्थी ने सलमान खान के साथ रोमांस भी किया।
है जवानी तो इश्क होना है... इस गाने के साथ सलमान ने बिग बॉस वीकेंड के वार में एंट्री की।