Bigg Boss 13: बिग बॉस के आने वाले एपिसोड काफी सुपर मनोरंजन होने वाले हैं। शो में अब बिग बॉस 8 के विनर गौतम गुलाटी सहित इसके पूर्व कंटेस्टेंट बिंदु दारा सिंह सहित करन सिंह ग्रोवर की एंट्री होती है। इस दौरान गौतम को सामने देख शहनाज गिल पागल हो जाती हैं। उनके विश्वास ही नहीं होता कि गौतम उनके सामने खड़ा है। बता दें शो में शहनाज कई बार गौतम के प्रति अपनी फीलिंग्स बयां कर चुकी हैं। अब गौतम को सामने पाकर उनसे दौड़ कर गले लग जाती हैं।

यही नहीं सामने खड़े सिद्धार्थ शुक्ला को इग्नोर कर एक के बाद एक किस्स गौतम को करने लगती हैं। यह प्रक्रिया कई बार करती हैं। गौतम यहां तक कहते हैं कि अरे सिद्धार्थ यहीं खड़ा है लेकिन सना को इससे कोई फर्क नहीं पड़ता है। वहीं सिड भी शहनाज की इस हरकत को बस खड़े होकर देखते रह जाते हैं। बता दें शहनाज गिल गौतम गुलाटी की बड़ी फैन हैं। वे कई बार बिग बॉस में इसका खुलासा कर चुकी हैं। क्रिसमस के दौरान जब सेलेब्स घर में आ रहे थे तो शहनाज को गौतम का इंतजार था।

बता दें बिग बॉस में आने की सूचना गौतन ने अपने फैंस को पहले ही दे दी थी। उन्होंने ट्विटर पर लिखा था- कल मारूंगा एंट्री @ColorsTV समझ गये? इसके बाद उनके फैंस गौतम से कई फरमाइशें कर डालीं। सना के गुलाटी को पसंद करने की बात पर फैंस बोले कि वो शो में जाकर शहनाज गिल को मोटिवेट करें और ढेर सारा प्यार दें।