बिग बॉस के फैंस बार बार सोशल मीडिया पर रिएक्शन दे रहे हैं और ट्रोल करके पूछ रहे हैं कि आखिर सलमान खान और शो मेकर्स क्यों बार बार सिद्धार्थ शुक्ला का फेवर कर रहे हैं। रश्मि देसाई और सिड के बीच हुए महाघमासान के बावजूद क्यों सिर्फ रश्मि पर सलमान खान बरसते हैं। क्यों बाकी घर वालों पर बरसते हैं लेकिन सिद्धार्थ को कुछ नहीं बोलते? क्यों उसको हीरो की तरह दिखाया जा रहा?
बिग बॉस के ऐसे फैंस जो इस शो के खबरी भी हैं, उन्होंने एक दमदार न्यूज निकाली है। उनका आरोप है कि सलमान वीकेंड का वार में एक बार सिद्धार्थ को घेरे में लेते हैं, डांटने के लिए कुछ कहने ही वाले थे कि क्रिएटिव टीम की तरफ से उनको माइक्रोफोन में कहा जाता है कि सिड को कुछ नहीं कहना है। फिर सलमान ने अचानक पासा पलट दिया और पूरी तौर पर रश्मि, अरहान, विशाल और आसिम पर फट पड़े।
सलमान ने अचानक ऐसा क्यों किया इसकी वजह जो सामने आ रही है उसके अनुसार, ‘बिग बॉस मेकिंग टीम की जो चीफ कंटेंट ऑफिसर हैं मनीषा शर्मा, वह दरअसल सिद्धार्थ शुक्ला की गर्लफ्रेंड हैं। बस शायद यही वजह है कि शो मेकर्स भी सलमान से शुक्ला का फेवर लेने को कह रहे हैं।’ अब इस मामले में कितनी सच्चाई है ये तो शो मेकर्स जाने पर सोशल मीडिया पर #sackmanishasharma ट्रेंड कर रहा है।
वहीं सोमवार के एपिसोड में ये दिखाया गया कि रश्मि अरहान से अकेले में बात कर रही हैं और उसको बता रही हैं कि सिद्धार्थ जो कहता रहता है न ‘ऐसी लड़की!’ वो सिर्फ मुझे ही नहीं कहता, उसके घर जाने वाली मेरी एक दोस्त को भी वह इसी तरह कहता है। आपको बता दें कि सिद्धार्थ शुक्ला की घर में रश्मि के अलावा आसिम, विशाल और अरहान की जबरदस्त फाइट हो चुकी है। बिग बॉस का पूरा घर इस समय दो खेमे में बंट चुका है।