Bigg Boss 13, Himanshi Khurana: बिग बॉस की एक्स कंटेस्टेंट हिमांशी खुराना (Bigg Boss 13 Ex Contestant) सीजन 13 के घर से बेघर तो हो चुकी हैं, लेकिन आसिम और शेफाली जरीवाला दोनों अकसर उन्हें साथ बैठ कर याद करते नजर आते हैं। ऐसे में शो से एक फुटेज क्लिप निकाल कर हिमांशी ने अपने इंस्टा से फैंस के साथ शेयर किया और साथ ही लिखा कि घर के अंदर जाकर उन्होंने ये चीज कमाई है। ऐसे में हिमांशी के एक हेटर ने उन्हें ‘चुड़ैल’ कह डाला। तभी हिमांशी ने भी इस हेटर को कड़क जवाब दिया।
हिमांशी ने अपने पोस्ट में लिखा था- ‘हाउसमेट्स अभी भी मेरे बारे में बातें कर रहे हैं. मैं बहुत खुशनसीब हूं ये कमाया है मैंने।’ ऐसे में उनके फैंस नेइस क्लिप को देख कर रिएक्ट करना शुरू कर दिया। किसी ने कहा हिमांशी हम आपको बहुत याद कर रहे हैं शो मेंतो किसी ने कि क्या दोबारा आपकी वापसी हो सकती है? हो तो जरूर करना आसिम आपको बहुत याद कर रहे हैं।
तो वहीं हिमांशी हेटर्स भी पीछे नहीं रहे। इस बीच कई हेटर्स ने सना और हिमांशी के झगड़े के किस्से पर कमेंट करना शुरू कर दिया तो किसी ने हिमांशी को ‘चुड़ैल’ कह दिया। जिस यूजर ने हिमांशी को चुड़ैल कहा इसका जवाब हिमांशी ने उसे कमेंट में रिप्लाई देकर किया।
हिमांशी ने बदले में कड़क जवाब देते हुए कहा- ‘बचके रहना खा जाऊंगी।’ हिमांशी सपोर्टर्स ने उनके इस कमेंट को खूब सराहा और इसे 4725 लाइक्स मिले। हिमांशी के फैंस इस बीच बोल पड़े क्या बात मैडम। एक फैन ने कहा- इसी तेवर के हम आपके फैन हैं। तो कोई बोला- ‘क्या जवाबदिया है आपने हिमांशी बेचारे की बोलती बंद हो गई।’
बता दें, हिमांशी खुराना जब बिग बॉस के घर में गई थीं तो सना यानी शहनाज गिल काफी इंसिक्योर नजर आई थीं। दोनों के बीच घर के बाहर काफी बड़ा झगड़ा हुआ था जिसेस सुलझाने की शहनाज नेबहुत कोशिश की। लेकिन हिमांशी ने कहा कि वह यहां गेम खेलने आई हैं बस। दोस्ती करने नहीं।