Bigg Boss 13, December 24 Written Updates: बिग बॉस के घर में आज का दिन दो वजहों से चर्चा में रहा। पहला सिद्धार्थ और शहनाज के बीच रोमांटिक झगड़ा और दूसरा कैप्टेंसी टास्क के दौरान शहनाज और विशाल के बीच धक्कामुक्की। इसके अलावा रश्मि का अरहान को टास्क से पहले सिद्धार्थ के खिलाफ पॉलिटिकल ज्ञान भी खूब गौर किया गया। वह सिद्धार्थ के लिए कहती हैं कि वो औरतों वाली गेम खेलता है।

आज के एपिसोड में शहनाज गिल सिद्धार्थ शुक्ला से कहती हैं कि अगर वो घर में सिर्फ उन लोगों से बात करेंगी जिनसे सिद्धार्थ चाहते हैं, तो सिद्धार्थ को भी ऐसा ही करना होगा। जिसे लेकर दोनों में झगड़ा हो जायेगा। वहीं सिद्धार्थ कहते दिख रहे हैं कि शहनाज पागल हो गई है, मुझे इससे कोई मतलब नहीं है। पिछले हफ्ते घर से कोई भी बेघर नहीं हुआ था। पिछले हफ्ते की ही तर्ज पर इस हफ्ते घर से बेघर होने के लिये, सिद्धार्थ शुक्ला, शेफाली बग्गा, अरहान खान, आरती सिंह, मधुरिमा तुली और विशाल आदित्य सिंह नॉमिनेटेड हैं।

इसके अलावा बिग बॉस ने घर के नए कैप्टन के लिए मिशन मंगल टास्क दिया है। इस टास्क के लिए घरवाले अपना अपना दिमाग लगाना शुरू करते हैं। मधुरिमा सबसे पहले कैप्टेंसी टास्क से बाहर हो जाती हैं। इधर, माहिरा लोगों के कंटेनर से पानी गिराना शुरू करती हैं तो उसके बाद सभी के बीच कंटेनर को लेकर छीना झपटी होती है। इस बीच पंजाब की शेरनी शहनाज बिहार के दबंग विशाल पर जबरदस्त भड़क जाती है क्योंकि विशाल सना के कंटेनर से पानी गिराने की कोशिश कर रहे हैं।

 

Live Blog

00:07 (IST)25 Dec 2019
शहनाज और विशाल में टास्क के लिए धक्कामुक्की

शहनाज विशाल को जोर से डांटती हैं। क्योंकि वो उनके कंटेनर से पानी गिरा देते हैं। शेफाली बग्गा भी उनका साथ देती हैं। टास्क के दौरान बिहार के दबंग विशाल को पंजाब की शेरनी शहनाज चैलेंज करती हैं। आओ दिखाते हैं टास्क कैसे खेलते हैं...

23:50 (IST)24 Dec 2019
मधुरिमा कैप्टेंसी टास्क से बाहर...

विशाल ने साइंटिस्ट मधुरिमा को आजाद कर उन्हें कैप्टेंसी रेस से बाहर कर दिया। विकास इस पर मधुरिमा को टॉन्ट कसते हैं। इधर, पहले राउंड में शहनाज के कंटेनर में पानी बजर बजने तक रहता है।

23:42 (IST)24 Dec 2019
टास्क के लिए शुरू हुई दिमागी कसरत..

रश्मि सिद्धार्थ के लिए कहती है कि वह औरत चाल चल रहा है जो मैं एक औरत होकर भी नहीं कर सकती। माहिरा की एक गलत चाल की वजह से पूरा टास्क रुक गया। अब बिग बॉस एक बार फिर से ये टास्क शुरू होगा।

23:23 (IST)24 Dec 2019
रश्मि का अरहान को ज्ञान...

रश्मि अरहान को समझा रही है कि ये आर पार का गेम है। जान लगा दो बस टास्क पूरा करना है।

23:19 (IST)24 Dec 2019
शुरू होगा कैप्टेंसी टास्क...

अब बिग बॉस घरवालों को कैप्टेंसी टास्क देते हैं जिसका नाम है मिशन मंगल। इसमें घर वालों को साइंटिस्ट और रोबोट की जोड़ी में बांटा गया है। विकास इस गेम के संचालक हैं। इसमें जिस रोबोट के पास सबसे ज्यादा पानी होगा या जिस साइंटिस्ट का रोबोट से कनेक्शन बना रहेगा, वो भी प्रबल दावेदार होगा।

23:11 (IST)24 Dec 2019
सुबह सुबह पॉटी के लिए लड़ाई...

टिप टिप बरसा पानी... पानी ने आग लगाई... इस गाने के साथ फिर सुबह हुई। लो अब घर में सुबह सुबह पॉटी के लिए मधुरिमा का विकास से झगड़ा हो रहा है... मधुरिमा ने शेफाली से सिर्फ इतना पूछा कि क्या आपने पॉटी किया है... बस ये बात लंबी हो गई...

22:58 (IST)24 Dec 2019
शहनाज़ क्यों है सिद्धार्थ के लिए परेशान...

आसिम शहनाज को भड़काते हुए कहता है कि तुम क्यों सिद्धार्थ की बात मानती हो। शहनाज सिद्धार्थ के लिए परेशान है। पर सिड सभी को कहता है कि मैं प्यार जैसी चीज नहीं कर सकता। फिर सभी घर वाले मिलकर शहनाज को खुश करते हैं।

22:49 (IST)24 Dec 2019
शेफाली बग्गा के लिए चुगली...

सिद्धार्थ और पारस कहते हैं कि शेफाली बग्गा हर उसके पास जाती है जो डूब रहा होता है। पर उससे बोलो पहले खुद को बच ले...

22:43 (IST)24 Dec 2019
अब घी को लेकर पंगा...

विकास अरहान से बोलते हैं कि जो घी छिपा कर रखा है वो दो, तो वह बोलते हैं कि पारस ने खत्म कर दिया। जब पारस से पूछा जाता है कि घी कहां गया तो वह कहता है कि मैं घी खाता भी नहीं हूं।

22:39 (IST)24 Dec 2019
सिद्धार्थ पर किसी को भरोसा नहीं...

पारस और आरती बात कर रहे हैं कि सिद्धार्थ को शहनाज पर बिल्कुल भी भरोसा नहीं है। आरती कहती हैं कि मुझे भी सिद्धार्थ पर भरोसा नहीं है।

22:37 (IST)24 Dec 2019
शहनाज और सिद्धार्थ में फिर बहस...

शहनाज और सिद्धार्थ के बीच एक बार फिर जुबानी जंग होती है। शहनाज कहती हैं कि तुमको सिर्फ वही लोग पसंद आते हैं जो एटीट्यूड में रहते हैं। सिद्धार्थ शहनाज को बुरी तरह झिड़क देते हैं। शहनाज कहती हैं कि तेरे वजह से मैं किसी से बात नहीं कर रही।

22:31 (IST)24 Dec 2019
Bigg Boss 13: बिग बॉस के घर में तनाव का माहौल

बिग बॉस का तेरहवां सीजन कई कारणों से सुर्खियां बटोर रहा है। यहां कंटेस्टेंट ना केवल एक-दूसरे को पछाड़ने में सफल रहे हैं बल्कि इन कंटेस्टट्स ने पहली बार लगातार दस सालों से शो होस्ट कर रहे सुपरस्टार सलमान खान को भी कई मौकों पर परेशान कर दिया है। हाल ही में, सिद्धार्थ शुक्ला और रश्मि देसाई दबंग 3 एक्टर के सामने एक बहुत ही शर्मनाक लड़ाई में उलझ गए, जिसके बाद सलमान ने बिग बॉस के मेकर्स से इसे पांच सप्ताह आगे बढ़ाने के उनके निर्णय के बारे में एक बार फिर विचार करने के लिये कह दिया। बिग बॉस के घर में इन दिनों तनाव का माहौल बना हुआ है।

22:30 (IST)24 Dec 2019
Bigg Boss 13: Captaincy Task

कैप्टेंसी टास्क के लिए आज घरवालों के साथ आप सब भी चलेंगे मंगल ग्रह। इसमें शहनाज बहुत गुस्से में आ जाती है।

22:28 (IST)24 Dec 2019
मधुरिमा से परेशान हैं घर वाले..

कल के एपिसोड में आपने देखा कि मधुरिमा तूली से पूरे घरवाले परेशान हैं क्योंकि वह घर का काम नहीं कर रही। मधुरिमा का शहनाज से लेकर आरती सिंह तक सभी से झगड़ा होता है। इस बीच मधुरिमा शहनाज पर गंदा आरोप लगाती है जिस पर सिद्धार्थ शुक्ला भड़क जाते हैं।