Bigg Boss13: बिग बॉस के 13वें सीजन का रोमांच चरम पर है। टीवी के सबसे विवादित शो में गिने जाने वाले शो बिग बॉस के घरवालों में तकरार तेज है। हालांकि, यह तकरार अब तेज हो सकती है। शो में एक बड़ा ट्विस्ट आने वाला है। जिससे शो के सबसे हिट कंटेस्टेंट कहे जाने वाले सिद्धार्थ शुक्ला को असली टक्कर मिलेगी। बीते दिनों सिद्धार्थ शुक्ला और रश्मि देसाई के झगड़े के बाद से घर का माहौल गर्म है। जिस शो के मेकर्स और बढ़ाना चाहते हैं।
बिग बॉस के इस शो में सीजन 8 के विनर की एंट्री होने जा रही है। सीजन 8 के विनर रहे गौतम गुलाटी सिद्धार्थ शुक्ला को असली टक्कर देने के लिए आ रहे हैं। इसकी जानकारी किसी और ने नहीं बल्कि खुद गौतम गुलाटी ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर दी है। गौतम गुलाटी ने ट्विटर पर जानकारी देते हुए लिखा कि, ‘बिग बॉस के घर में जा रहा हूं। बताइए किसको क्या मैसेज देना है? जल्दी’।
बिग बॉस के 13वें सीजन के पॉपुलर कंटेस्टेंट सिद्धार्थ शुक्ला और शहनाज गिल के बीच नजदीकियां बढ़ रही हैं। जिसका जिक्र शो के ही कंटेस्टेंट विकास गुप्ता कर चुके हैं। बीत दिनों विकास गुप्ता कहते हैं कि, दोनों प्यार में पागल हो चुके हैं। जिस पर शेफाली कहती हैं कि, यह उस तरह वाला नहीं है। शेफाली की इस बात को काटते हुए विकास कहते हैं कि, ये उसी तरह वाला है।
शो में गौतम गुलाटी की एंट्री भले ही सिद्धार्थ शुक्ला को चुनौती देने के लिए हो रही हो। लेकिन इससे शहनाज को बेहद खुशी होगी। शहनाज पहले ही बता चुकी हैं कि वह गौतम को बेहद पसंद करती हैं। वह उनकी बड़ी फैन हैं। बिग बॉस के घर में इन दिनों काफी हंगामा हो रहा है। प्रत्येक सप्ताह ही कैप्टन के टास्क को लेकर हंगामा कटता है। बीते दिन मंगलवार को भी ऐसा ही देखने को मिला। घर को मंगल ग्रह बनाया गया था। जहां घरवालों को पानी खोजना और उसे बचाना था।