Bigg Boss 13: ‘बिग बॉस 13’ को फिनाले से पहले और भी धमाकेदार बनाने के लिए मेकर्स ने कमर कस ली है। इस हफ्ते पारस छाबड़ा इम्यूनिटी पाने में पारस कामयाब हो गए हैं। नॉमिनेशन में अब तीन नाम शहनाज, आरती और माहिरा हैं। इम्यूनिटी कार्ड जीतने के बाद पारस सिड का आभार जताते हैं।
वहीं घर में शिल्फा शेट्टी की एंट्री होती है जो घरवालों को योगा क्लास देती हैं। इसके बाद वह घरवालों से घर में बिताए उनके सबसे बेस्ट मोमेंट के बारे में पूछती हैं। आसिम ने सिद्धार्थ शुक्ला संग शुरुआती दिनों में अपनी दोस्ती का जिक्र किया। आसिम ने शुक्ला के साथ अपनी दोस्ती को सबसे अच्छे पलों में याद किया।
शहनाज गिल बेस्ट मोमेंट को याद करते हुए कहा कि किस तरह से इस रिएलिटी शो ने उन्हें सेलेब्रिटी बना दिया। वहीं आरती ने कहा कि सबसे अच्छा पल वह था जब सलमान सर ने मुझे वीक कहा था और बाद में मैं कैप्टन बनीं। पारस अच्छे पल को याद करते हुए कहा कि इस घर में आना सबसे अच्छे पलों में से एक था।
इसके बाद शहनाज रश्मि के सामने हारने के डर को बयां करती हैं। रश्मि शहनाज से पूछती हैं कि अगर तू हार गई तो? सना इसपर कहती हैं यार तू ऐसी बातें मत कर। हमेशा मेरे दिमाग में बिग बॉस ही नाचता रहता है। मैं चाहती हूं कि घर की चाबी और लाइट मैं ही बंद करूं। वहीं आज के एपिसोड में शिल्पा शेट्टी घर के भीतर कंटेस्टेंट से रूबरू होंगी और उनके घर में बिताए सबसे बेस्ट मोमेंट के बारे में पूछती हैं। आसिम इस दौरान सिद्धार्थ शुक्ला के साथ की दोस्ती को याद करते हुए सबसे बेस्ट मोमेंट बताते हैं।
आसिम रियाज ने सिद्धार्थ शुक्ला संग शुरुआती दिनों में उनकी दोस्ती के बारे में बात की। शुक्ला के साथ अपनी दोस्ती को सबसे अच्छे पलों में याद किया। वहीं शहनाज गिल बेस्ट मोमेंट को याद करते हुए कहा कि किस तरह से इस रिएलिटी शो ने उन्हें सेलेब्रिटी बना दिया। आरती ने कहा कि सबसे अच्छा पल वह था जब सलमान सर ने मुझे वीक कहा था और बाद में मैं कैप्टन बनीं। पारस अच्छे पल को याद करते हुए कहा कि इस घर में आना सबसे अच्छे पलों में से एक था।
शिल्पा घर के सदस्यों की 'योग' क्लास लेती हैं। एक्ट्रेस घर के अंदर जाती हैं और दिल, दिमाग व आत्मा की शांति के लिए प्रतिभागियों को योग की मुद्रा सिखाती हैं। इस दौरान घरवालों के पसीने छूट जाते हैं।
सिद्धार्थ शुक्ला और शहनाज के बीच की समस्याएं खत्म ही नहीं हो रही हैं। पारस को बचाने के बाद से ही दोनों एक बार फिर आपस में झगड़ पड़ते हैं। पारस भी शहनाज को सिद्धार्थ का साथ नहीं देने का आरोप लगता है तो सिड भी कहा कि मैं जानता हूं पहले दिन से ही कि कौन क्या है। शहनाज सिद्धार्थ को मनाने की कोशिश करती हैं लेकिन बहस भी कर लेती हैं और कहती हैं कि तेरी प्रॉब्लम क्या है।
इम्यूनिटी कार्ड पाने के लिए 5 जेल को पार करना होता है। बिग बॉस ने पारस माहिरा, आरती और शहनाज को फिनाले में पहुंचने के लिए ये टास्क दिया था जिसमें पांच जेल बनाए गए थे। इन पांच जेल के दरवाजों में लगे ताले खोलते हुए कार्ड तक पहुंचना था जिसमें सिद्धार्थ को जीत मिलती है और वह पारस को इम्यूनिटी कार्ड दिलाने में कामयाब होते हैं।
सिद्धार्थ शुक्ला, पारस और शहनाज को आरती आसिम हंसाने की कोशिश करते हैं। शहनाज पहले हंस देती हैं लेकिन सिड और पारस आरती और आसिम के काफी कोशिश के बाद भी नहीं हंसते हैं।
बिग बॉस ने घरवालों को हंसाने का टास्क दिया है जिसका संचालन माहिरा कर रही हैं। पहले रश्मि, आरती और आसिम को हंसाना होता है। पारस आरती को हंसाने में कामयाब होते हैं जबकि आसिम और रश्मि इमोशनलेस होते हैं।
इम्यूनिटी कार्ड गेम में सिद्धार्थ शुक्ला पारस को बचाने में कामयाब होते हैं। गेम के दौरान जहां आसिम सिड पर धक्का मारने का आरोप लगाते हैं वहीं रश्मि कहती हैं कि हाथ के धक्के से उनका चेहार सुन्न हो चुका है।
सिद्धार्थ शुक्ला के कारण पारस इम्यूनिटी कार्ड जीत गए हैं। लिहाजा वह अब नॉमिनेशन से बच गए हैं। वहीं आरती माहिरा और शहनाज अभी भी नॉमिनेटेड हैं। सिद्धार्थ शुक्वला को पारस ने इसके लिए धन्यवाद बोला।