Bigg Boss 13: रियलिटी शो बिग बॉस में अब तक आप कंटेस्टेंट के बीच लड़ाई झगड़ा ही देखते आए हैं लेकिन इन दिनों कुछ घर वालों के बीच खट्टी-मिट्टी बातें भी सुनने में आ रही हैं। शो में माहिरा और पारस की दोस्ती के बारे में तो आप सभी पहले से ही जानते ही हैं लेकिन अब दो कंटेस्टेंट ऐसे हैं जिनके दिलों में एक दूसरे के लिए प्यार वाली फीलिंग्स आनी शुरू हो गई हैं। जी हां, यह बात हम नहीं बल्कि खुद दोनों कंटेस्टेंट ने बयां की हैं, जिसका टीजर वीडियो भी सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। हम बात कर रहे हैं असीम और हिमांशी के बारे में। हालांकि कलर्स के ऑफीसियल अकाउंट से पोस्ट किए  एक वीडियो में दिखाया जा रहा है कि कैप्टेंसी टास्क को जीतकर हिमांशी खुराना कैप्टन बन जाती हैं। इसके फौरन बार बिग बॉस घोषणा करते हैं कि चूंकि हिमांशी ने सबसे ज्यादा घर के नियमों का उल्लंघन किया है इसलिए उन्हें कैप्टेंसी से हटाया जाता है।

आज के आने वाले शो में आपको तमाम तरह के मजेदार ट्विस्ट देखने को मिलेंगे। 58वें एपीसोड में असीम रियाज क्लोज वन्स हिमांशी खुराना के लिए अपनी स्ट्रॉन्ग फीलिंग्स को बयां करते नजर आएंगे। आज वो हिमांशी को वो सब कह देंगे जो उन्होंने अब तक अपने दिल में दवाए रखा था। दिलचस्प ये है कि आज यानी 27 नवंबर को हिमांशी का बर्थडे भी है और इसी खास दिन पर उन्हें असीम रियाज से एक तोहफा भी मिल सकता है। आने वाले प्रोमो वीडियो में असीम नींद में हिमांशी से कह रहे हैं कि, ”हिमांशी..हिमांशी टेलीविजन की सबसे खूबसूरत लड़की है, जो मेरी आंखों के सामने हमेशा रहती है।”

आज के शो में जहां एक ओर आप इन दो दिलों को मिलते देखेंगे तो वहीं दूसरी ओर सिद्धार्थ शुक्ला और शहनाज गिल के मस्ती भरे अंदाज को आपके चेहरे पर ऐसी हंसी आएगी जो फूले नहीं समाएगी। सिद्धार्थ अपनी क्यूट दोस्त शहनाज के साथ नोटी हरकतें करते नजर आएंगे। वह आज शहनाज के साथ पूरे फन मूड में नजर आने वाले हैं। इसी बीच शहनाज दोस्त सिद्धार्थ से कहेंगी, ‘मैं तुझसे बहुत प्यार करती हूं’ और बाद में सिद क्यूट गिल को किस करेंगे।

शो में जहां आप दिल, दोस्ती प्यार और रोमांस देखेंगे तो वहीं हिंदुस्तानी भाऊ और विशाल के बीच तीखी तकरार भी देखने को मिलेगी। दोनों एक दूसरे को अपने- अपने तीखे तेवर दिखाते नजर आने वाले हैं। शो में आगे और भी कई मजेदार ट्विस्ट आने वाले हैं। लिहाजा यही वजह है कि शो की टीआरपी में भी काफी इजाफा हुआ है और इसे तीन हफ्ते आगे बढ़ाने का फैसला लिया है।