Bigg Boss 13, 30 September 2019 Episode Online Written Updates: 29 सितंबर के ग्रैंड प्रीमियर के बाद का बिग बॉस पहला दिन काफी खास रहा। राशन जुटाने के खेल से दिन की शुरुआत होती है। अमीषा पटेल के घर के अंदर जाने के बाद वह राशन के लिए टास्क देती हैं जिसमें लोगों को बिना हाथ लगाए मुंह से किसी भी सामान को दूसरे को पास करते हुए रखना था। हालांकि यह सिर्फ टास्क था बाद में बिग बॉस सभी के लिए राशन भिजवाते हैं। वहीं पारस और आसिम के बीच एक गाने को लेकर काफी झगड़ा होता है। इसमें फिर शहनाज भी कूद पड़ती है और आसिम को कहती है कि वह फिर कभी जम्मू के साथ पंजाब का नाम नहीं लेगा।
अमीषा जब घर में दुबारा आती हैं तो वह लड़कियों को एक टास्क देती हैं जिसमें लड़कों के कपड़े उतार कर उनके बारे में बैड एंप्रेशन लिपस्टिक से बॉडी पर लिखना था। इसमें अबु मलिक और आसिम को चुनती हैं और दोनों के कपड़े उतार कर उनके बारे में बैड एंप्रेशन लिखती हैं। इसके बाद रैंप वॉक से लेकर स्विमिंग पूल में उतर कर सिद्धार्थ और अबु मिलक अमीषा के लिए गाने गाते हैं और शायरी बोलते हैं।
वहीं अमीषा के घर से बाहर जाने के बाद शो की समाप्ति होती है। अब अगले दिन के एपिसोड में लड़के-लड़कियां एक दूसरे से कनेक्शन जोड़ने के लिए दिलों का आदान प्रदान करेंगे। इसके साथ ही सिद्धार्थ डे और सिद्धार्थ शुक्ला के बीच खाने को लेकर काफी तीखी बहस होती है। लड़कियां लड़कों के भरोसा तोड़ने पर उनपर काफी भड़कती नजर आएंगी।
ये भी पढ़ें- Bigg Boss 13: बिग बॉस के घर में आए 13 सिलेब्रिटी, जानिए फैंस ने किसके बारे में क्या कहा


अमीषा के घर से बाहर जाने के बाद शो की समाप्ति होती है। अब अगले दिन के एपिसोड में लड़के-लड़कियां एक दूसरे से कनेक्शन जोड़ने के लिए दिलों का आदान प्रदान करेंगे। इसके साथ ही सिद्धार्थ डे और सिद्धार्थ शुक्ला के बीच खाने को लेकर काफी तीखी बहस होती है। लड़कियां लड़कों के भरोसा तोड़ने पर उनपर काफी भड़कती नजर आएंगी।
आसिम को अमीषा ने ब्लैक हार्ट दिया। आसिम को सबसे ज्यादा गुस्सा करने को लेकर ये दिया गया।
सिद्धार्थ शुक्ला ने लड़की बन गार्डेन में रैंप वॉक किया। वहीं अबु मलिक स्विमिंग पूल में उतर कर अमीषा के लिए गाना गाया। सिद्धार्थ डे भी कपड़े उतार कर पानी में उतरे और अमीषा का हाथ पकड़कर एक शायरी बोली। अमीषा ने फिर सिद्धार्थ डे को रोमांटिक बताया।
मालकिन चाहती हैं टास्क- इस टास्क में लड़कियां किसी दो लड़कों को चुनेगी और उनके कपड़े उतरवाएंगी और उसपर उनके बारे में बैड एंप्रेशन लिखना है।
जम्मू कश्मीर के आसिम और मॉडल पारस के बीच काफी तीखी बहस होती है। सिर्फ मनोरंजन करने को लेकर आसिम एक रैप गाता है जिसकी पारस काफी खिल्ली उड़ाता है। इन सबके बीच पंजाब की शहनाज गिल आ जाती हैं। वह भी आसिम पर गुस्सा करते हुए कहती हैं कि आज के बात तुम पंजाब का नाम नहीं लोगे...
अमीषा के जाने के बाद सभी राशन ना जुटा पाने को लेकर आपस में बातें कर रहे होते हैं। वहीं एक कमरे में सबको राशन के सभी सामान मिलता है जिसे देख सब खुश हो जाते हैं।
सभी लोग बिना हाथ लगाए अपने लिए राशन का इंतजाम कर रहे हैं। किसी भी खाने वाली चीज को बिना हाथ लगाए सिर्फ मुंह से पकड़कर एक-दूसरे को पास करते हुए अपने हिस्से में रखना है। इस बीच कोई भिंडी तो कोई आलू, कोई टमाटर रख लेने की बात कर रहा है।
बाथरूम की चाबी उसे मिलेगी जो रानी बनेगी। और रानी का पता बाद में चलेगा। राशन के लिए सबको मुंह से उठाने पड़ेंगे खाने वाली चीजें। किसी को भी हाथ नहीं लगाना है। सिर्फ आखिरी व्यक्ति ही हाथ का प्रयोग कर सकता है।
कहो ना प्यार है सॉन्ग पर घर की मालकिन अमीषा पटेल ने एंट्री ली। अमीषा के आते ही घरवाले शिकायत करने लगे की 15 घंटे में सिर्फ चाय ही मिले।