Bigg Boss 12: दीपिका कक्कड़ इब्राहिम ने टीवी के चर्चित रियलिटी शो बिग बॉस 12 की विनर ट्राफी अपने नाम कर ली है। दीपिका के शो जीतने के बाद श्रीसंत के फैन्स एक्ट्रेस को सोशल मीडिया पर ट्रोल कर रहे हैं। ट्विटर पर लोग दीपिका के विरोध में #worst winner dipika, #baised show, #worst winner makkhi जैसे हैशटैग का इस्तेमाल कर ट्वीट कर रहे हैं। दीपिका कक्कड़ को ट्रोल करने में श्रीसंत के फैन्स कोई भी मौका नहीं छोड़ रहे हैं, इतना ही नहीं बिग बॉस 11 की विनर शिल्पा शिंदे ने दीपिका की जीत पर मजे लिए हैं।

हालांकि दीपिका कक्कड़ ने ट्रोलिंग को भी सकारात्मकर तरीके से लिया है। बिग बॉस शो से बाहर आने के बाद पहले इंटरव्यू में एक्ट्रेस ने कहा, ”कोई बात नहीं, जब आप चमकते हो तो लोग आपकी आलोचना करते हैं।” बता दें कि सोशल मीडिया पर बिग बॉस 12 के विनर को लेकर श्रीसंत का नाम ही छाया हुआ था, हालांकि दीपिका की जीत से श्रीसंत की फैन आर्मी काफी परेशान है। पति श्रीसंत की हार से पत्नी भुवनेश्वरी भी काफी निराश हैं।

दूसरी ओर ट्विटर पर श्रीसंत को कुछ लूजर बता रहे हैं। बिग बॉस एक्स विनर शिल्पा शिंदे भी श्रीसंत की जीत के सपोर्ट में थीं। दीपिका कक्कड़ की जीत के बाद शिल्पा ने एक ट्वीट में लिखा- ‘दीपिका को पता चलेगा इतना रोने के बाद भी शो फ्लॉप था। बेचारी कोई बात नहीं, खिलौना पकड़ा दिया गया।’ वहीं श्रीसंत ने एक फैन ने लिखा- ‘आप सच्चे हो, आज बहुत बुरा लग रहा है। भावात्मक रूप से काफी परेशान हूं, क्या यार भाई। कुछ भी लिख नहीं पा रहा हूं, आप एक सच्चे विजेता हो।’

देखें लोगों का रिएक्शन-

बता दें कि फिनाले वाले दिन करणवीर बोहरा और रोमिल चौधरी टॉप-3 की रेस से बाहर हो गए थे। इसके बाद दीपिका, दीपक और श्रीसंत के बीच जंग होनी थी। दीपक ने भी 20 लाख रुपए का बैग लेकर वे तीसरे रनरअप बने और श्रीसंत फर्स्ट रनरअप बने।

bollywood,bollywood news,shilpa shetty,raj kundra,shilpa shetty and raj kundra christmas,inside shilpa shetty and raj kundra's christmas,shilpa shetty christmas pics
शिल्पा शेट्टी ने घर पर ही पकाया 10 किलो का टर्की, फैमिली के साथ खूब किया एंजॉय