Bigg Boss 12 Weekend ka Vaar, Bigg Boss 12 27th October 2018 Episode: वीकेंड का वार एपिसोड में आज सलमान खान घरवालों से मिलेंगे। घर से बेघर होने के लिए इस हफ्ते सबा खान, अनूप जलोटा, सुरभि राणा और सृष्टि रोडे को चुना गया है।सलमान खान दीपक और उर्वशी और श्रीसंत और करणवीर के झगड़े के बारे में बात करते हैं। वे ये भी बताते हैं कि इस बार शो से दो लोगों को एलिमिनेट किया जाएगा।सलमान खान दर्शकों को एक वीडियो क्लिप दिखाते हैं जिसमें श्रीसंत दीपक को गाली देते हुए दिखाई देते हैं। जेल के अंदर बैठे हुए श्रीसंत दीपक को अपशब्द कहते हुए सुनाई दे रहे हैं।सलमान वाइल्ड कार्ड से एंट्री लेने वाले मेघा और रोहित का स्वागत करते हैं। वे एक खलनायक कुर्सी के बारे में भी बात करते हैं और प्रतियोगियों से पूछते हैं कि उनके हिसाब से किसे इस कुर्सी पर बैठना चाहिए। सभी घरवाले दीपक का नाम लेते हैं लेकिन सलमान चाहते हैं कि खलनायक की कुर्सी पर श्रीसंत बैठें।सलमान श्रीसंत के कई बयानों से परेशान दिखे।

उन्होंने श्रीसंत को कहा कि बिग बॉस का घर क्लास और कास्ट की वजह से लोगों के बीच भेदभाव नहीं करता है।सलमान श्रीसंत से पूछते हैं कि उनकी समस्या क्या है? क्या ये ही उनका एटीट्यूड है या फिर वे अपने सेलेब्रिटी स्टेटस को लेकर अकड़ में हैं? सलमान उन्हें कहते हैं कि श्रीसंत को लोगों को धमकाने से बाज आना चाहिए।सलमान के जाने के बाद श्रीसंत वॉशरूम में जाकर रोने लगे वहीं जसलीन उन्हें मनाने की कोशिश कर रही है। दीपक भी श्रीसंत को चुप कराने की कोशिश करते हैं और उन्हें बाहर आने की रिक्वेस्ट करते हैं।सलमान इसके बाद बताते हैं कि कैसे शिवाशीष कप्तानी टास्क के दौरान एक संचालक के तौर पर फेल रहे हैं।जसलीन का कहना है कि दीपिका घर में मेघा के आने के बाद से इनसिक्योर हो गई है क्योंकि उन्हें लगता है कि मेघा उनसे किचन का कंट्रोल ले लेंगी। सलमान इसके बाद पूछते हैं कि घर में सबसे अच्छा कुक कौन है और सब सोमी का नाम लेते हैं।सलमान बताते हैं कि कैसे रोहित सुचांति के कपड़ों का घरवाले मज़ाक उड़ा रहे थे। रोहित अपनी एंट्री के बाद घर के लोगों के बीच हुई बातचीत को देखकर गुस्से से भर उठता है।

Live Blog

22:09 (IST)27 Oct 2018
रोहित सुचांति को आया गुस्सा


सलमान बताते हैं कि कैसे रोहित सुचांति के कपड़ों का घरवाले मज़ाक उड़ा रहे थे। रोहित अपनी एंट्री के बाद घर के लोगों के बीच हुई बातचीत को देखकर गुस्से से भर उठता है।

22:08 (IST)27 Oct 2018
दीपिका हुई मेघा के आने से इनसिक्योर

जसलीन का कहना है कि दीपिका घर में मेघा के आने के बाद से इनसिक्योर हो गई है क्योंकि उन्हें लगता है कि मेघा उनसे किचन का कंट्रोल ले लेंगी। सलमान इसके बाद पूछते हैं कि घर में सबसे अच्छा कुक कौन है और सब सोमी का नाम लेते हैं।

21:40 (IST)27 Oct 2018
सलमान ने बताया शिवाशीष को फेल


सलमान इसके बाद बताते हैं कि कैसे शिवाशीष कप्तानी टास्क के दौरान एक संचालक के तौर पर फेल रहे हैं।

21:40 (IST)27 Oct 2018
श्रीसंत हुए इमोशनल

सलमान के जाने के बाद श्रीसंत वॉशरूम में जाकर रोने लगे वहीं जसलीन उन्हें मनाने की कोशिश कर रही है। दीपक भी श्रीसंत को चुप कराने की कोशिश करते हैं और उन्हें बाहर आने की रिक्वेस्ट करते हैं।

21:40 (IST)27 Oct 2018
श्रीसंत से किए सलमान ने कई सवाल

सलमान श्रीसंत से पूछते हैं कि उनकी समस्या क्या है? क्या ये ही उनका एटीट्यूड है या फिर वे अपने सेलेब्रिटी स्टेटस को लेकर अकड़ में हैं? सलमान उन्हें कहते हैं कि श्रीसंत को लोगों को धमकाने से बाज आना चाहिए।

21:20 (IST)27 Oct 2018
सलमान ने श्रीसंत को समझाने की कोशिश की


सलमान श्रीसंत के कई बयानों से परेशान दिखे। उन्होंने श्रीसंत को कहा कि बिग बॉस का घर क्लास और कास्ट की वजह से लोगों के बीच भेदभाव नहीं करता है।

21:15 (IST)27 Oct 2018
सलमान ने श्रीसंत को बैठाया खलनायक की कुर्सी पर

सलमान वाइल्ड कार्ड से एंट्री लेने वाले मेघा और रोहित का स्वागत करते हैं। वे एक खलनायक कुर्सी के बारे में भी बात करते हैं और प्रतियोगियों से पूछते हैं कि उनके हिसाब से किसे इस कुर्सी पर बैठना चाहिए। सभी घरवाले दीपक का नाम लेते हैं लेकिन सलमान चाहते हैं कि खलनायक की कुर्सी पर श्रीसंत बैठें।

21:13 (IST)27 Oct 2018
सलमान ने दिखाई श्रीसंत की क्लिप

सलमान खान दर्शकों को एक वीडियो क्लिप दिखाते हैं जिसमें श्रीसंत दीपक को गाली देते हुए दिखाई देते हैं। जेल के अंदर बैठे हुए श्रीसंत दीपक को अपशब्द कहते हुए सुनाई दे रहे हैं।

21:12 (IST)27 Oct 2018
इस हफ्ते दो प्रतियोगी होंगे बाहर

सलमान खान दीपक और उर्वशी और श्रीसंत और करणवीर के झगड़े के बारे में बात करते हैं। वे ये भी बताते हैं कि इस बार शो से दो लोगों को एलिमिनेट किया जाएगा।

21:09 (IST)27 Oct 2018
सबा, अनूप, सुरभि और सृष्टि पर लटकी तलवार

घर से बेघर होने के लिए इस हफ्ते सबा खान, अनूप जलोटा, सुरभि राणा और सृष्टि रोडे को चुना गया है।