बिग बॉस 12, Bigg Boss 12 Eviction Elimination Today, Bigg Boss 12 Weekend Ka Vaar Episode: बिग बॉस में वीकेंड के वार में वरूण धवन ने बिग बॉस के सेट पर रैप भी किया। वे अपनी फिल्म सुई धागा को प्रमोट करने पहुंचे हैं। वरूण ने सलमान को एक मेड इन इंडिया जैकेट भी गिफ्ट किया। वरूण ने मेड इन इंडिया नाम का टास्क घरवालों को बताया। इस टास्क में श्रीसंत और सोमी कैप्टन बने हैं। टास्क के अनुसार सिंगल्स और जोड़ियों की टीम को तकिए बनाने हैं। टास्क के दौरान सृष्टि ने कहा कि जोड़ियों की टीम में काफी लोग है जिसके चलते वो लोग हम पर हावी हो रहे हैं और बात नहीं सुन रहे हैं। वही नेहा और दीपिका ने उन्हें समझाया कि गुस्सा करने का फायदा नहीं हैं।
इन तकियों को एक दूसरे की टीम के कप्तानों ने जज किया और ये फैसला हुआ कि जोड़ियों की टीम ने 3 तकिए बनाए वहीं सिंगल्स की टीम 1 तकिया बनाने में कामयाब रही। जोड़ियों की टीम के जीतने पर उन्हें एक ट्रॉफी भी मिली। वहीं जोड़ियों की टीम की कैप्टन सोमी ने जसलीन को सबसे स्ट्रॉन्ग खिलाड़ी बताया। स्ट्रॉन्ग खिलाड़ी होने के चलते अनूप जलोटा ने जसलीन को मेडल भी पहनाया।
वहीं श्रीसंत ने कप्तान होने के चलते अपना ही नाम सबसे कमजोर खिलाड़ी के रूप में लिया। इसके बाद उन्हें तोप के सामने मुंह काला कराना पड़ा। सलमान ने रोमिल से पूछा कि आपके हिसाब से कौन लोग कालकोठरी में होने चाहिए? रोमिल ने दीपिका, शिवाशीष और सौरभ का नाम लिया। सलमान ने फिर करणवीर से पूछा कि आपके हिसाब से कौन लोग कालकोठरी में होने चाहिए? करणवीर ने भी दीपिका, शिवाशीष और सौरभ का नाम लिया।
सलमान ने सुल्तानी अखाड़े के बारे में बताया कि इस शो में दो राउंड होंगे। इस प्रतियोगिता में दीपिका और सृष्टि की जोड़ी और सबा और सोमी की जोड़ी आमने सामने हैं। सुल्तानी अखाड़े की प्रतियोगिता जीतते ही दीपिका और सृष्टि को स्पेशन पावर्स मिली है। उन्हें अगले एलिमिनेशन तक कोई काम नहीं करना होगा। सलमान ने ऐलान किया कि बिग बॉस के पहले हफ्ते में कोई घर से बाहर नहीं जाएगा। इसके अलावा बिग बॉस ने रोमिल, निर्मल और करणवीर को कालकोठरी से बाहर निकालने का आदेश दिया। इस दौरान उर्वशी ने कहा कि सबा खान ने गलत तरीके से तकिए को खराब किया और इसी वजह से जोड़ियों की टीम चीटिंग करके जीती हैं। उर्वशी ने कहा कि सबा ने चीटिंग की है। वहीं जसलीन ने कहा कि दीपक को इस मामले को सुलझाना चाहिए। उर्वशी के इस बयान के बाद उन्हें सिंगल्स का सपोर्ट मिल रहा है।
उर्वशी ने कहा कि सबा ने चीटिंग की है। वहीं जसलीन ने कहा कि दीपक को इस मामले को सुलझाना चाहिए। उर्वशी को सिंगल्स का सपोर्ट मिल रहा है।
रोमिल के बाहर निकलने के बाद उर्वशी ने उनसे कुछ बात कहनी शुरू की। इसके बाद उर्वशी ने कहा कि सबा खान ने गलत तरीके से तकिए को खराब किया और इसी वजह से जोड़ियों की टीम चीटिंग करके जीती हैं।
नेहा ने कहा कि वो आपको ट्रिगर करने की कोशिश करेंगे लेकिन आपको ट्रिगर नहीं होना है। वहीं श्रीसंत ने कहा कि मैं खुश हूं कि हम अभी तक मर्यादित खेल रहे हैं।
सलमान ने ऐलान किया कि बिग बॉस के पहले हफ्ते में कोई घर से बाहर नहीं जाएगा।
सुल्तानी अखाड़े की प्रतियोगिता जीतते ही दीपिका और सृष्टि को स्पेशन पावर्स मिली है। उन्हें अगले एलिमिनेशन तक कोई काम नहीं करना होगा।
सलमान खान ने कहा कि कबड्डी के राउंड को जीतते ही दीपिका और सृष्टि इस सुल्तानी अखाड़े को जीत गई।
सलमान ने दीपिका और सबा की बातचीत के बाद घरवालो से वोट करने को कहा। घरवालों ने सबा को विनर ठहराया।
सलमान ने सुल्तानी अखाड़े के बारे में बताया कि इस शो में दो राउंड होंगे। पहले राउंड में एक दूसरे की कमज़ोरियां बतानी हैं। इस टास्क में दीपिका और सबा एक दूसरे के खिलाफ खड़ी हैं।
सलमान ने करणवीर से पूछा कि आपके हिसाब से कौन लोग कालकोठरी में होने चाहिए? करणवीर ने दीपिका, शिवाशीष और सौरभ का नाम लिया।
सलमान ने रोमिल से पूछा कि आपके हिसाब से कौन लोग कालकोठरी में होने चाहिए? रोमिल ने दीपिका, शिवाशीष और सौरभ का नाम लिया।
सलमान और वरूण धवन ने अनूप जलोटा के भजन को गाया और वरूण ने अपनी फिल्म सुई धागा को भी प्रमोट किया।
सलमान ने सुई धागा प्रमोट करने आए वरूण धवन के चैलेन्ज को स्वीकार किया और सुई में धागा डाल दिया। सलमान ने कहा कि 15 मिनट और मिल जाते तो मैं कुछ न कुछ बना भी सकता था।
श्रीसंत ने कप्तान होने के चलते अपना ही नाम सबसे कमजोर खिलाड़ी के रूप में लिया। इसके बाद उन्हें तोप के सामने मुंह काला कराना पड़ा।
जोड़ियों की टीम के जीतने पर उन्हें एक ट्रॉफी भी मिली। वहीं जोड़ियों की टीम की कैप्टन सोमी ने जसलीन को सबसे स्ट्रॉन्ग खिलाड़ी बताया। स्ट्रॉन्ग खिलाड़ी होने के चलते अनूप जलोटा ने जसलीन को मेडल भी पहनाया।
जोड़ियों की टीम ने 3 तकिए बनाए वहीं सिंगल्स की टीम 1 तकिया बनाने में कामयाब रही। इन तकियों को एक दूसरे की टीम के कप्तानों ने जज किया था।
सृष्टि ने कहा कि उनकी टीम में काफी लोग है जिसके चलते वो लोग हम पर हावी हो रहे हैं और बात नहीं सुन रहे हैं। वही नेहा और दीपिका ने उन्हें समझाया कि गुस्सा करने का फायदा नहीं हैं।
इस टास्क में सिंगल्स की टीम ने 5 तकिए बनाए वहीं जोड़ियों की टीम ने 4 तकिए बनाए।
वरूण ने मेड इन इंडिया नाम का टास्क घरवालों को बताया। इस टास्क में श्रीसंत और सोमी कैप्टन बने हैं।
वरूण धवन ने बिग बॉस के सेट पर रैप भी किया। वे अपनी फिल्म सुई धागा को प्रमोट करने पहुंचे हैं। वरूण ने सलमान को एक मेड इन इंडिया जैकेट भी गिफ्ट किया।