Bigg Boss 12 Weekend Ka Vaar Episode Updates: रियलिटी शो बिग बॉस में रोज नए नए ट्विस्ट देखने को मिल रहे हैं। आज का एपिसोड खत्म होने के बाद कोई एविक्शन नहीं हुआ। सलमान ने आज के एपिसोड के अंत में बताया कि नेहा या करणवीर में कौन इस हफ्ते घर से बेघर होगा इस बारे में वह कल बताएंगे। इससे पहले शो में एक बेहद चौंकाने वाले फैसले में श्रीसंत बेघर हो गए थे। घर से बेघर होने के बाद श्रीसंत सीक्रेट रुम में पहुंचे थे। सीक्रेट रुम से श्रीसंत घर की हर हलचल पर करीब से नजर रख रहे थे। श्रीसंत सीक्रेट रूम में अनूप जलोटा से मिले थे और दोनों सीक्रेट रुम से सभी घर के सदस्यों पर नजर रख रहे हैं। खबर ये भी है कि टीवी एक्ट्रेस नेहा पेंडसे की तबीयत खराब हो गई है, जिसके चलते वह बिग बॉस के घर से बेघर हो गई हैं।

वहीं एक रिपोर्ट के अनुसार, नेहा को कम वोट मिलने के कारण उन्हें घर का रास्ता दिखा गया है। माना जा रहा है कि दूसरा एलिमेशन रविवार को किया जाएगा।  वीकेंड के वार में सलमान खान बाकी घरवालों की क्लास लगाएंगे। इसी दौरान उनका गुस्सा सातवें आसमान पर होगा।

Live Blog

Highlights

    22:42 (IST)13 Oct 2018
    कल होगा एलिमिनेशन

    शो के अंत में सलमान ने कहा कि इस हफ्ते घर से कौन घर से बाहर जाएगा इस बारे में वह कल बताएंगे। इसके बाद आज का शो-टाइम खत्म हो गया। कल फिल्म अभिनेत्री काजोल बिग बॉस के घर में होंगी और इस हफ्ते के एलिमिनेशन की घोषणा भी होगी। इसलिए, कल का एपिसोड काफी महत्वपूर्ण होगा।

    22:14 (IST)13 Oct 2018
    काजोल पहुंची बिग बॉस

    फिल्म अभिनेत्री काजोल अपनी नई फिल्म हेलीकॉप्टर ईला के प्रमोशन के लिए बिग बॉस में आ चुकी हैं, जहां वो घर वालों के साथ एक गेम खेल खेलेंगी।

    21:52 (IST)13 Oct 2018
    सलमान खान ने सृष्टि-शिवाशीष

    सलमान खान ने सृष्टि-शिवाशीष को टास्क के दौरान बल का प्रयोग करने पर लताड़ लगाई है। करणवीर और नेहा में से किसी एक के निष्कासित होने की घोषणा भी जल्द हो सकती है।

    21:32 (IST)13 Oct 2018
    श्रीसंत के खिलाफ वोटिंग पर दीपिका को घरवालों ने ठहराया गलत

    सलमान खान के सामने घरवाले दीपिका को श्रीसंत के खिलाफ वोटिंग करने पर गलत ठहरा रहे हैं। इसी बीच दीपक ने श्रीसंत पर अपना गाना भी सुनाया, जिसे सुन श्रीसंत भावुक नजर आ रहे हैं।

    21:21 (IST)13 Oct 2018
    घरवालों से सलमान मुखातिब

    सलमान खान इस वक्त घरवालों से बात कर रहे हैं, जिसे अनूप जलोटा और श्रीसंत भई सुन रहे हैं। आज केवी और नेहा में से कोई एक सदस्य बाहर हो सकता है। घर वाले दीपिका को शातिर बता रहे हैं।

    21:13 (IST)13 Oct 2018
    टास्क में शामिल हुए श्रीसंत और अनूप

    घर के सदस्यों ने आपस में एक दूसरे को ढबल ढोलकी, शातिर आदि चुना है, जिसे लेकर लोगों में तनाव भी देखा जा रहा है। इस टास्क में श्रीसंत और अनूप जलोटा भी शामिल रहे।

    20:59 (IST)13 Oct 2018
    इस हफ्ते घर में हुईं काफी लड़ाईयां

    इस हफ्ते की शुरुआत से ही घर में काफी लड़ाईयां हुई हैं लेकिन पिछले दो टास्क के दौरान जिस तरह से घरवाले मारा मारी पर उतर आए हैं। सलमान खान इसी मुद्दे पर घर वालों से बात करेंगे।