Bigg Boss 12 Weekend Ka Vaar Episode Updates: रियलिटी शो बिग बॉस में रोज नए नए ट्विस्ट देखने को मिल रहे हैं। आज का एपिसोड खत्म होने के बाद कोई एविक्शन नहीं हुआ। सलमान ने आज के एपिसोड के अंत में बताया कि नेहा या करणवीर में कौन इस हफ्ते घर से बेघर होगा इस बारे में वह कल बताएंगे। इससे पहले शो में एक बेहद चौंकाने वाले फैसले में श्रीसंत बेघर हो गए थे। घर से बेघर होने के बाद श्रीसंत सीक्रेट रुम में पहुंचे थे। सीक्रेट रुम से श्रीसंत घर की हर हलचल पर करीब से नजर रख रहे थे। श्रीसंत सीक्रेट रूम में अनूप जलोटा से मिले थे और दोनों सीक्रेट रुम से सभी घर के सदस्यों पर नजर रख रहे हैं। खबर ये भी है कि टीवी एक्ट्रेस नेहा पेंडसे की तबीयत खराब हो गई है, जिसके चलते वह बिग बॉस के घर से बेघर हो गई हैं।
वहीं एक रिपोर्ट के अनुसार, नेहा को कम वोट मिलने के कारण उन्हें घर का रास्ता दिखा गया है। माना जा रहा है कि दूसरा एलिमेशन रविवार को किया जाएगा। वीकेंड के वार में सलमान खान बाकी घरवालों की क्लास लगाएंगे। इसी दौरान उनका गुस्सा सातवें आसमान पर होगा।
शो के अंत में सलमान ने कहा कि इस हफ्ते घर से कौन घर से बाहर जाएगा इस बारे में वह कल बताएंगे। इसके बाद आज का शो-टाइम खत्म हो गया। कल फिल्म अभिनेत्री काजोल बिग बॉस के घर में होंगी और इस हफ्ते के एलिमिनेशन की घोषणा भी होगी। इसलिए, कल का एपिसोड काफी महत्वपूर्ण होगा।
फिल्म अभिनेत्री काजोल अपनी नई फिल्म हेलीकॉप्टर ईला के प्रमोशन के लिए बिग बॉस में आ चुकी हैं, जहां वो घर वालों के साथ एक गेम खेल खेलेंगी।
सलमान खान ने सृष्टि-शिवाशीष को टास्क के दौरान बल का प्रयोग करने पर लताड़ लगाई है। करणवीर और नेहा में से किसी एक के निष्कासित होने की घोषणा भी जल्द हो सकती है।
सलमान खान के सामने घरवाले दीपिका को श्रीसंत के खिलाफ वोटिंग करने पर गलत ठहरा रहे हैं। इसी बीच दीपक ने श्रीसंत पर अपना गाना भी सुनाया, जिसे सुन श्रीसंत भावुक नजर आ रहे हैं।
सलमान खान इस वक्त घरवालों से बात कर रहे हैं, जिसे अनूप जलोटा और श्रीसंत भई सुन रहे हैं। आज केवी और नेहा में से कोई एक सदस्य बाहर हो सकता है। घर वाले दीपिका को शातिर बता रहे हैं।
घर के सदस्यों ने आपस में एक दूसरे को ढबल ढोलकी, शातिर आदि चुना है, जिसे लेकर लोगों में तनाव भी देखा जा रहा है। इस टास्क में श्रीसंत और अनूप जलोटा भी शामिल रहे।
इस हफ्ते की शुरुआत से ही घर में काफी लड़ाईयां हुई हैं लेकिन पिछले दो टास्क के दौरान जिस तरह से घरवाले मारा मारी पर उतर आए हैं। सलमान खान इसी मुद्दे पर घर वालों से बात करेंगे।