बिग बॉस 12, Bigg Boss 12 Eviction Elimination Today, Bigg Boss 12 Weekend Ka Vaar Episode: बिग बॉस वीकेंड के वार एपिसोड के लिए श्रीसंत, करणवीर, अनूप जलोटा और जसलीन और सृष्टि को नॉमिनेट किया गया है। इस हफ्ते इनमें से किसी एक शख़्स का बिग बॉस हाउस में सफर खत्म हो जाएगा। बिग बॉस के इस एपिसोड में कॉमेडियन भारती पहुंची हैं। नेहा पेन्डसे और जसलीन ने घर में पोल डांस भी किया। अनूप जलोटा जसलीन के पोल बनकर खड़े रहे वहीं जसलीन ने फिल्म रेस के गाने टच टच मी पर पोल डांस किया। इसके अलावा दीपक ने मीटीवी के सहारे सलमान के लिए गाना गाया जो उन्होंने खुद सलमान के लिए कंपोज किया था।
इसके बाद दीपक ठाकुर और करणवीर के बीच सुल्तानी अखाड़ा चैलेंज हुआ। इस चैलेंज को करणवीर ने जीता और अब दीपक को करणवीर के सारे काम करने होंगे।सलमान ने इसके बाद श्रीसंत को एक कमरे में भेजा। उस कमरे में श्रीसंत को अपनी पत्नी का एक वीडियो देखने को मिला। इस वीडियो को देखने के बाद श्रीसंत इमोशनल हो गए। वही वोटआउट में अनूप जलोटा और जसलीन की जोड़ी को सबसे कम वोट मिले। इसके बाद अनूप ने जसलीन को घर में रूकने के लिए कहा। दीपक जसलीन से इंप्रेस नहीं है क्योंकि दीपक के मुताबिक, जसलीन ने एक बार भी अनूप को ये नहीं कहा कि वे रूक जाएं। लेकिन अनूप घर से बेघर नहीं हुए हैं बल्कि बिगबॉस ने उन्हें सीक्रेट रूम में भेज दिया है। सीक्रेट रूम में घुसने के बाद वे घर के हर सदस्य को देख पा रहे हैं।


दीपक ठाकुर और करणवीर के बीच सुल्तानी अखाड़ा चैलेंज हुआ। इस चैलेंज को करणवीर ने जीता
सलमान ने श्रीसंत को एक कमरे में भेजा और वहां अपनी पत्नी की वीडियो देखकर श्रीसंत काफी भावुक हो गए।
दीपक ने मीटीवी के सहारे सलमान के लिए गाना गाया जो उन्होंने खुद सलमान के लिए कंपोज किया था।
नेहा के बाद जसलीन ने भी किया पोल डांस, अनूप जलोटा बने पोल
भारती ने कहा कि नेहा पेंडसे काफी अच्छा पोल डांस करती है। नेहा ने पोल डांस कर घर में समा बांध दिया।
बिग बॉस 12 में हंसी का डोज देने के लिए सलमान के साथ आएंगी भारती