बिग बॉस 12, Bigg Boss 12 Eviction Elimination Today, Bigg Boss 12 Weekend Ka
इसके बाद सलमान ने घरवालों से पूछा कि आखिर घर में गुनहगार कौन है तो ज्यादातर लोगों ने नेहा का नाम लिया और नेहा पेंडसे को टॉर्चर रूम में भेज दिया गया। वही गोविंदा ने पूछा कि आखिर घर में सबसे बड़ा टोपीबाज़ कौन है? सबने इस पर रोमिल का नाम लिया। करणवीर ने रोमिल को टोपीबाज की टोपी पहनाई। सलमान ने करणवीर को बताया कि बिग बॉस ने उन्हें कालकोठरी की सजा दी क्योंकि खुद को नॉमिनेट करना एक गलती थी। उन्होंने ये भी कहा कि जेल की सजा के लिए किसी और का नाम न देने पर भी आपके साथ ऐसा हुआ। गौरतलब है कि बिग बॉस के पिछले एपिसोड में करणवीर ने खुद को नॉमिनेट कर लिया था हालांकि सलमान खान ने ऐलान किया कि बिग बॉस के घर से कोई भी प्रतियोगी कल बाहर होगा। दीपिका करणवीर के इस कदम से काफी नाराज़ थी इसके अलावा श्रीसंत और करणवीर की रोमिल और सुरभि से बहस भी होती है। वे कहते हैं कि रोमिल और सुरभि के गलत फैसले के कारण यह सब हुआ है और इन दोनों को जेल जाना चाहिए।
इसके बाद दीपक और सौरभ में काफी बहस होती है और घर युद्ध का मैदान बन जाता है। श्रीसंत दीपक को समझाने की कोशिश करते हैं लेकिन वे बार बार सौरभ के साथ बहस में उलझ पड़ते है। सौरभ और दीपक एक दूसरे पर इल्ज़ाम लगा रहे हैं।
सलमान ने करणवीर को बताया कि बिग बॉस ने उन्हें इसलिए सजा दी क्योंकि खुद को नॉमिनेट करना एक गलती थी। उन्होंने ये भी कहा कि जेल की सजा के लिए किसी और का नाम न देने पर भी आपके साथ ऐसा हुआ।
सलमान और गोविंदा एक गेम खेल रहे हैं जिसमें उन्हें गाने को गेस करना है। गोविंदा अपनी फिल्म फ्राइडे को प्रमोट करने पहुंचे हैं।
गोविंदा ने पूछा कि आखिर घर में सबसे बड़ा टोपीबाज़ कौन है? सबने इस पर रोमिल का नाम लिया। करणवीर ने रोमिल को टोपीबाज की टोपी पहनाई।
गोविंदा ने अपने मशहूर डायलॉग्स को शिवाशीष और श्रीसंत को सुनाया और दोनों ने इन डायलॉग्स को रिपीट किया।
दीपिका और सृष्टि ने सुरभि राणा की आलोचना की।
बिग बॉस के घर में गोविंदा और सलमान नॉमिनेशन के बारे में बात करते हुए नज़र आए