बिग बॉस 12, Bigg Boss 12 Eviction Elimination Today, Bigg Boss 12 Weekend Ka Vaar Episode : बिग बॉस वीकेंड के वार एपिसोड के लिए श्रीसंत, करणवीर, अनूप जलोटा और जसलीन और सृष्टि को नॉमिनेट किया गया है। इस हफ्ते इनमें से किसी एक शख़्स का बिग बॉस हाउस में सफर खत्म हो जाएगा। बिग बॉस के इस एपिसोड में गोविंदा अपनी फिल्म फ्राइडे की प्रमोशन के लिए पहुंचते हैं। सलमान और गोविंदा की जोड़ी इससे पहले पार्टनर में भी नज़र आई थी। शिवाशीष और श्रीसंत गोविंदा के डायलॉग्स बोलते हुए दिखाए देते हैं। इसके बाद सलमान और गोविंदा सॉन्ग की धुनों को जानकर उन्हें गेस करते हैं। सलमान दीपिका से पूछते हैं कि उनके हिसाब से नेहा ने कप्तानी में कोई गलती की तो दीपिका ने कहा कि नेहा ने अनफेयर तरीके से सोमी को डिस्क्वालिफाई किया लेकिन उन्हें सुरभि को डिस्कवालिफाई करना चाहिए था।

इसके बाद सलमान ने घरवालों से पूछा कि आखिर घर में गुनहगार कौन है तो ज्यादातर लोगों ने नेहा का नाम लिया और नेहा पेंडसे को टॉर्चर रूम में भेज दिया गया। वही गोविंदा ने पूछा कि आखिर घर में सबसे बड़ा टोपीबाज़ कौन है? सबने इस पर रोमिल का नाम लिया। करणवीर ने रोमिल को टोपीबाज की टोपी पहनाई। सलमान ने करणवीर को बताया कि बिग बॉस ने उन्हें कालकोठरी की सजा दी क्योंकि खुद को नॉमिनेट करना एक गलती थी। उन्होंने ये भी कहा कि जेल की सजा के लिए किसी और का नाम न देने पर भी आपके साथ ऐसा हुआ। गौरतलब है कि बिग बॉस के पिछले एपिसोड में करणवीर ने खुद को नॉमिनेट कर लिया था हालांकि सलमान खान ने ऐलान किया कि बिग बॉस के घर से कोई भी प्रतियोगी कल बाहर होगा।  दीपिका करणवीर के इस कदम से काफी नाराज़ थी इसके अलावा श्रीसंत और करणवीर की रोमिल और सुरभि से बहस भी होती है। वे कहते हैं कि रोमिल और सुरभि के गलत फैसले के कारण यह सब हुआ है और इन दोनों को जेल जाना चाहिए।

इसके बाद दीपक और सौरभ में काफी बहस होती है और घर युद्ध का मैदान बन जाता है। श्रीसंत दीपक को समझाने की कोशिश करते हैं लेकिन वे बार बार सौरभ के साथ बहस में उलझ पड़ते है। सौरभ और दीपक एक दूसरे पर इल्ज़ाम लगा रहे हैं।

https://www.jansatta.com/entertainment/

Live Blog

22:05 (IST)06 Oct 2018
सलमान कर रहे हैं घरवालों से बातचीत

सलमान ने करणवीर को बताया कि बिग बॉस ने उन्हें इसलिए सजा दी क्योंकि खुद को नॉमिनेट करना एक गलती थी। उन्होंने ये भी कहा कि जेल की सजा के लिए किसी और का नाम न देने पर भी आपके साथ ऐसा हुआ।

21:39 (IST)06 Oct 2018
बिग बॉस के हाउस में गोविंदा और सलमान कर रहे हैं मस्ती

सलमान और गोविंदा एक गेम खेल रहे हैं जिसमें उन्हें गाने को गेस करना है। गोविंदा अपनी फिल्म फ्राइडे को प्रमोट करने पहुंचे हैं।

21:31 (IST)06 Oct 2018
गोविंदा ने पूछा कौन है घर में सबसे बड़ा टोपीबाज

गोविंदा ने पूछा कि आखिर घर में सबसे बड़ा टोपीबाज़ कौन है? सबने इस पर रोमिल का नाम लिया। करणवीर ने रोमिल को टोपीबाज की टोपी पहनाई।

21:21 (IST)06 Oct 2018
शिवाशीष और श्रीसंत ने बोले गोविंदा के मशहूर डायलॉग्स

गोविंदा ने अपने मशहूर डायलॉग्स को शिवाशीष और श्रीसंत को सुनाया और दोनों ने इन डायलॉग्स को रिपीट किया।

21:20 (IST)06 Oct 2018
बिग बॉस के घर में रोमिल और सुरभि राणा की कमियों के बारे में बात कर रहे हैं घरवाले

दीपिका और सृष्टि ने सुरभि राणा की आलोचना की।

21:08 (IST)06 Oct 2018
बिग बॉस के घर में पहुंचे सलमान और गोविंदा

बिग बॉस के घर में गोविंदा और सलमान नॉमिनेशन के बारे में बात करते हुए नज़र आए