टीवी जगत का सबसे चर्चित और मोस्ट कंट्रोवर्सियल शो बिग बॉस अपने कंटेंट के लिए मशहूर है। बिग बॉस सीजन 11 दर्शकों की बीच काफी पॉपुलर रहा था, दर्शकों को इसके अगले सीजन यानी की बिग बॉस सीजन का बेसब्री से इंतजार है। डीएनए की एक रिपोर्ट के अनुसार, बिग बॉस शो के मेकर्स अब बोल्ड कंटेंट की प्लानिंग कर रहे हैं। बिग बॉस सीजन 11 ने टीआरपी चार्ट पर ज्यादा कुछ खास कमाल नहीं दिखाया था जिसकी मेकर्स को उम्मीद थी। उसके अब मेकर्स शो में दर्शकों को ज्यादा एंटरटेन करने के लिए फॉरमेट को और ज्यादा रूचिकर और कॉम्पलिकेटेड बनाने की योजना कर रहे हैं।

खबरों की मानें तो इस सीजन को भी सलमान खान ही होस्ट करेंगे। इस बार शो में जोड़ियों की एंट्री होगी। टेलीचक्कर की रिपोर्ट की मानें तो इस बार शो के मेकर्स कुछ ज्यादा कंट्रोवर्सियल करने का विचार कर रहे हैं। जैसा की इस बार बिग बॉस के घर पर जोड़ियों में एंट्री होने वाली है जैसे सास-बहू, बॉस-सेक्रेटरी और कुछ कंट्रोवर्सियल पत्रकार, ड्रग्स एडिक्ट और कुछ होस्ट हंटर्स। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, इस बार बिग बॉस शो में समलैंगिग कपल की भी एंट्री होगी। गे या फिर लेस्बियन कपल को भी शॉर्टलिस्ट किया गया है। इसके अलावा, कुछ ऐसे लोगों की भी तलाश है जो विदेशी नृत्य और वयस्क सेवाओं के व्यवसाय में भी शामिल हैं। इस बार का सीजन सबसे बोल्ड सीजन होने वाला है।

शो के निर्माता प्रतिद्वंद्वियों के रूप में स्ट्रिपर्स, एस्कॉर्ट्स या सेक्स-लती लोगों की भी तलाश में हैं। इस बार शो के मेकर्स वास्तव में विवादास्पद जोड़ी चाहते हैं, इसलिए संभावना है कि एडल्ट व्यवसाय से जुड़ी भी कुछ जोड़ियों की एंट्री हो सकती है। इसके अलावा अफवाह है कि सलमान खान इस बार कैटरीना कैफ के साथ होस्ट करते हुए नजर आ सकते हैं। बिग बॉस सीजन 12 में को-होस्ट के तौर पर कैटरीना कैफ का नाम सामने आ रहा है।

star of student of the year 2, Chunky Panday, Bhavana Panday, chunky daughter Ananya Panday, ananya panday a star of student of the year 2, star of student of the year 2, ananya having fun with family, ananya panday on Sunday brunch, television news, entertainment news,entertainment news, bollywood news, television news, entertainment news

https://www.jansatta.com/entertainment/