सलमान खान का शो बिग बॉस 12 अगले महीने से ऑनएयर होने के लिए पूरी तरह से तैयार है। सामान्यता शो के ज्यादातर सीजन अक्टूबर में शुरू हुए हैं और जनवरी में शो खत्म हुआ है। हालांकि इस बार बिग बॉस थोड़ा पहले शुरू किया जा रहा है। इस बार शो की खास बात यह है कि वीकेंड का वार में मेकर्स ने नया प्रयोग किया है। सलमान खान शो के 12 वें सीजन में कंटेस्टेंट्स की टीवी से नहीं बल्कि सामने से क्लास लगाते हुए नजर आएंगे।

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, पहले सीजन की तरह इस साल सलमान खान प्रतिभागियों से टीवी स्क्रीन से बातचीत करते हुए नजर नहीं आएंगे। इस सीजन कुछ खास और अलग होने वाला है। खबरों की मानें तो शो के प्रोमो के रिलीज के बाद से इस बात की चर्चा तेज हुई है कि सलमान शो में सामने से कंटेस्टेंट्स से बातचीत करते हुए नजर आएंगे। प्रोमो में सलमान खान क्लासरूम में नजर आ रहे हैं और वह क्लास में उपस्थित लोगों से सामने से बातचीत कर रहे हैं। अब देखना खास होगा कि सलमान किस तरह से कंटेस्टेंट्स को गाइड करते हैं। इस बार का वीकेंड का वार ट्विस्ट और फन से भरा हुआ होगा।

Bigg Boss 12, salman khan will bring the magic in bigg boss, salman khan bigg boss twist, twist in bigg boss reality show, new season of bigg boss, bigg boss 11 winner, Bigg Boss 12, salman khan will bring the magic in tv, bollywood news, television news, entertainment news, bollywood news, television news, entertainment news, bollywood news, television news

सूत्रों के अनुसार, ”सलमान खान जब भी शूटिंग करते हैं तो हमेशा ही अपना जादू दिखाते हैं। जब वे सेट पर एंट्री करते हैं तो लोगों की ऊर्जा बढ़ जाती है और सलमान लोगों को उत्साहित भी करते हैं। सलमान खान अपने चार्म से सीन को इंगेजिंग और मनोरंजक बना देते हैं।” बता दें कि सलमान खान इन दिनों माल्टा में अपनी अपकमिंग फिल्म ‘भारत’ की शूटिंग में बिजी हैं। फिल्म में सलमान के अलावा कैटरीना कैफ भी नजर आएंगी। फिल्म का निर्देशन अली अब्बास जफर कर रहे हैं। इससे पहले अली अब्बास जफर सलमान खान की फिल्मों ‘सुल्तान’ और ‘टाइगर जिंदा है’ को भी डायरेक्ट कर चुके हैं। दोनों ही फिल्में बॉक्सऑफिस पर हिट साबित हुई थीं।

https://www.jansatta.com/entertainment/