Bigg Boss 12: टीवी का चर्चित और विवादित शो बिग बॉस सीजन 12 में श्रीसंत और सुरभि राणा के बीच तरकरार खत्म होने का नाम नहीं ले रही है। सुरभि और श्रीसंत को एक-दूसरे पर तंज कंसते हुए भी बीते कुछ एपिसोड में देखा जा चुका है। अब सुरभि राणा ने श्रीसंत के करियर को लेकर लांछन लगाया है। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। सुरभि और श्रीसंत एक बार फिर से 30 नवंबर यानि आज के एपिसोड आपस में भिड़ते हुए नजर आएंगे। चैनल ने शो का प्रोमो वीडियो साझा किया है।
वीडियो में देख सकते हैं कि सुरभि कहती हैं, ”मेरे साथ बहुत गलत हो गया लाइफ में। थप्पड़ ओ थप्पड़ किसे हुई थी। छूट गई न बॉल हाथ से। सुरभि की इस बात को सुनकर श्रीसंत भड़क उठते हैं। जिसके बाद श्रीसंत पर तंज कसते हुए सुरभि कहती हैं कि रोने का शौक किसको है रो न।”
#BiggBoss12 ke ghar mein @sreesanth36 ke cricket career ki bhi badnaami ki #SurbhiRana ne! Kya yeh baat le aayegi ghar mein jhagde ka naya bhavandar? Dekhiye #BB12 mein aaj raat 9 baje. @iamappyfizz @oppomobileindia @TheGarnierMan @letsdroom pic.twitter.com/hk7eCXs1WW
— ColorsTV (@ColorsTV) November 30, 2018
बता दें कि बिग बॉस की ओर से पिछले सप्ताह कैप्टनसी टास्क सुरभि ने एक रिपोर्टर का रोल निभाया था। इस टास्क के तहत रिपोर्टर को एक ब्रेकिंग न्यूज एंकर को देती थी। सुरभि का सपोर्ट करते हुए श्रीसंत ने अपनी लाइफ से जुड़े विवादित मुद्दे को साझा किया था। श्रीसंत ने सुरभि को बताया कि आखिर उनके और हरभजन सिंह के बीच क्या हुआ था। साथ ही श्रीसंत ने हरभजन सिंह के प्रति कोई गिला-शिकवा न होने की बात भी कही थी।
कैप्टनसी टास्क में दीपक से ज्यादा अंक हासिल कर सुरभि राणा विजयी रही थी और घर की नई कैप्टन बन गई थीं। हालांकि इस हफ्ते घरवालों की आपसी सहमति न बन पाने के कारण बिग बॉस की ओर से कैप्टनसी टास्क को रद्द कर दिया। जिसके चलते इस हफ्ते घर का कोई सदस्य कैप्टन नहीं है। घर से बेघर होने के लिए इस वीक जसलीन मथारु, मेघा धड़े, दीपिका कक्कड़, रोमिल चौधरी और श्रीसंत नॉमिनेटेट हैं।
