BIGG BOSS 12: बिग बॉस सीजन 12 में दर्शकों को ड्रामा, इमोशन्स और मनोरंजन सभी कुछ मिल रहा है। कंटेस्टेंट्स हर रोज अपना नया पहलू दर्शकों के सामने उजागर कर रहे हैं। क्रिकेटर श्रीसंत भी दर्शकों को खूब एंटरटेन करने की कोशिश कर रहे हैं। हालांकि बीते सोमवार के एपिसोड में बिग बॉस ने गेंद छीनी तो श्रीसंत का इमोशनल साइड देखने को मिला। बिग बॉस द्वारा गेंद वापस मांगे जाने पर श्रीसंत रोने लगे और उन्होंने कहा पहले बीसीसीआई ने बैन किया अब ये भी खेलने नहीं दे रहे हैं।

दरअसल माजरा कुछ ऐसा है कि श्रीसंत ने टिश्यू पेपर से एक बॉल बनाई थी। इसी बॉल से घर के सदस्य श्रीसंत, दीपक और जसलीन क्रिकेट खेलने लगे। इस बात से नाराज बिग बॉस ने घर के कैप्टन रोमिल को डांट लगाई और उन्हें फौरन बॉल और डंडा वापस स्टोर रूम में रखने के लिए कहा। रोमिल बिग बॉस के आदेश के अनुसार डंडा और बॉल वापस स्टोर में रखने के लिए जाने लगे तभी श्रीसंत इस बात को लेकर भावुक हो गए और उनकी आंखों से आंसू झलक पड़े।

बिग बॉस कंटेस्टेंट श्रीसंत।

श्रीसंत ने कहा, ”बीसीसीआई ने बंद कर दिया अब बिग बॉस ने भी बैन कर दिया। मुझे मेरी भाषा के लिए माफ करिएगा क्योंकि मैं ऐसे ही बात करता हूं।” श्रीसंत ने आगे कहा, ”मैं यह स्पष्ट करना चाहता हूं कि पहले दीपक और रोमिल ने खेलना शुरू किया मैंने उन्हें सिर्फ ज्वाइन किया। मैंने कभी भी बॉल से खेला नहीं काल-कोठरी से लेकर अब तक। तुम लोग मेरी गेंद के साथ खेल रहे थे इसलिए तुम लोगों ने मेरी गेंद को नष्ट किया है न कि मैंने।” इसके बाद श्रीसंत बिग बॉस ने घर वापस भेजने की बात कहते हैं। घर के बाकी सदस्य श्रीसंत को शांत कराने की कोशिश करते हैं हालांकि श्रीसंत अकेले समय बिताने के लिए खुद को बाथरूम में लॉक कर लेते हैं।

मनीष मल्होत्रा के लिए ‘दुल्हन’ बनीं श्रीदेवी की बेटी जाह्नवी कपूर, BridalLlook में Internet सेंसेशन बनीं धड़क स्टार