BIGG BOSS 12: बिग बॉस 12 में श्रीसंत दर्शकों का दिल जीतने में कामयाब रहे हैं। लोगों को श्रीसंत का गुस्सैल रूप और इमोशनल साइड दोनों पसंद आ रहा है। बुधवार के एपिसोड में श्रीसंत ने एक बार फिर से अपना पारा खो दिया। श्रीसंत रोमिल पर भड़क उठे। पहले रोमिल को गाली दी उसके बाद घर से भागने के लिए गेट की बाउंड्री वॉल पर चढ़ गए।

दरअसल रोमिल चौधरी ने दीपक ठाकुर से श्रीसंत की टॉवल देने के लिए। इस पर श्रीसंत ने रोमिल से कहा कि उनकी टॉवल को इस्तेमाल न करें। श्रीसंत के मना करने पर भी रोमिल ने दीपक ने टॉवल देने की बात कही। इस बात को लेकर श्रीसंत इतना भड़क गए कि उन्होंने रोमिल को गाली दे दी। जिसके बाद रोमिल और श्रीसंत में काफी बहस हुई। रोमिल चौधरी से हुए झगड़े से श्रीसंत इतना परेशान हो गए कि वे घर से भागने के लिए जेल की दीवार पर चढ़ गए।

टास्क के दौरान हुआ रोमिल और सुरभि के बीच झगड़ा।

इससे पहले बिग बॉस ने घर के सदस्यों को कैप्टेंसी के लिए घोड़ा-गाड़ी टास्क दिया। इस टास्क के तहत दीपिका कक्कड़ और दीपक ठाकुर घोड़ा गाड़ी वाले बने थे जबकि अन्य कंटेस्टेंट्स को घोड़ा बनना था जिन्हें दौड़कर ज्यादा से ज्यादा कैरोट्स चुनना था। इस टास्क के दौरान भी घर वालों के बीच तरकरार नजर आई।

सुरभि और दीपिका कक्कड़ के बीच डील हुई और उन्होंने दीपिका के लिए लंबी दूरी तक की दौड़ लगाई। इसी बीच सुरभि और रोमिल के बीच झगड़ा हो गया। दोनों के बीच इस बात को लेकर झगड़ा हुआ कि दोनों ने आपस में डील को लेकर किसी अन्य से चर्चा क्यों नहीं की। श्रीसंत ने दीपिका कक्कड़ के लिए केवल 0.4 किमी की ही दौड़ लगाई। रोमिल के साथ तकरार हो जाने के कारण वह ट्रेडमिल से नीचे उतर गए। बता दें कि जोड़िया टूटने के बाद इस हफ्ते घर से बेघर होने के लिए सृष्टि रोडे, करणवीर बोहरा, जसलीन, उर्वशी, सौरभ और सबा नॉमिनेट हैं।

Kuch Kuch Hota Hai 20 के साल: जब शाहरुख संग रोमांटिक सीन करने में फूट-फूट रोई थीं काजोल, पढ़ें फिल्म से जुड़े फैक्ट्स