बिग बॉस के घर में आ गया है ‘वीकेंड का वार’। ऐसे में सलमान खान एक बार फिर से बिग बॉस के घर और घर सदस्यों के सामने हाजिर होने वाले हैं। इस बार के वीकेंड का वार में दर्शकों के सामने खूब सारा एंटरटेनमेंट परोसा जाएगा। शो में सलमान खान दीपक की जबरदस्त खबर लेते नजर आएंगे। वहीं मेघा को भी सलमान सच्चाई का आईना दिखाते दिखेंगे। शो का एक प्रोमो सामने आया है। इस प्रोमो में सलमान खान दीपिक की उस बात को लेकर बेहद नाराज दिखाई देते हैं, जिसकी वजह से मेघा का गुस्सा पिछले दिनों सातवें आसमान पर चढ़ गया था। ऐसे में मेघा ने दीपिक को सैंडिल खोलकर मारी थी।
प्रोमो में सलमान कहते हैं- ‘दीपक, आपकी बहन का चालचलन खराब है, इसका आप क्या मतलब लेंगे।’ शो में दीपक की बढ़ती बदतमीजियों को लेकर सलमान खान कड़ी निंदा करते नजर आए। सलमान आगे दीपक से कहते हैं कि गांव में अगर वह ऐसा कहेंगे तो उनके सीधा चमाट पड़ेगा।
https://twitter.com/BiggBossFever/status/1066062878262857730?
सलमान प्रोमो वीडियो में कहते हैं, ‘अगर यह हरकत बाहर होती तो तुम पिट जाओगे।’ वहीं शो में सलमान ने मेघा को लेकर कहा, ‘मेघा जी ऐसा लग रहा है कि शो में आप अपनी जगह नहीं बना पाई हैं इसलिए बौखला गई हैं। आपने ऐसी-ऐसी गालियां दी हैं जो कि हम एयर पर नहीं दिखा सकते। यहां एक दायरा होता है।’ आज यानी शनिवार के एपिसोड में सलमान खान मेघा के लिए एक स्पेशल सजा का ऐलान भी करेंगे।
#DeepakThakur aur @meghadhade ke badtameeziyon ke wajah se li @BeingSalmanKhan ne unki class, dekhiye kya hoga aaj raat 9 baje in#WeekendKaVaar! #BiggBoss12 #BB12 @iamappyfizz @oppomobileindia @TheGarnierMan @letsdroom pic.twitter.com/TWw6gYDh6o
— ColorsTV (@ColorsTV) November 24, 2018
बता दें, ब्रेकिंग न्यूज टास्क में दीपक रिपोर्टर बने हुए थे। ऐसे में उन्होंने मेघा का पर्दाफाश करना चाहा। इस बीच दीपक ने मेघा की बहन को लेकर बात छेड़ दी, जिसकी वजह से मेघा बेहद नाराज हो गईं। तभी मेघा ने दीपक पर सैंडल उतारकर मारी।
जब दोनों के बीच की लड़ाई को घरवालों ने रोकना चाहा तो दीपक भी गुस्से में माइक फेंकते दिखे। बताते चलें इस टास्क में सुरभि की जीत हुई और वह घर की कैप्टन बन गईं।
