मशहूर डांसर सपना चौधरी जल्दी ही बिग बॉस के घर में नजर आएंगी। बिग बॉस के घर में एंट्री से पहले सपना चौधरी का एक वीडियो इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में सपना चौधरी घर के अंदर बेहतरीन डांस परफॉरमेंस देती नजर आ रही हैं। घर के कुछ सदस्य सपना चौधरी के साथ डांस कर रहे हैं तो वहीं कुछ अन्य सदस्य सपना चौधरी के इस डांस परफॉरमेंस का लुत्फ भी उठा रहे हैं। इस वीडियो में अभिनेत्री विद्या बालन भी नजर आ रही हैं। वीडियो के बैकग्राउंड ‘मैं तो नागिन डांस नचना’ गाना बज रहा है और इस गाने पर सपना चौधरी के स्टेप्स देखकर विद्या बालन भी उनकी प्रशंसा करती हुई नजर आ रही हैं।
दरअसल इस वक्त बिग बॉस के घर में दिवाली का जश्न चल रहा है। जिसके तहत घर में नए मेहमान आ रहे हैं। मंगलवार को शिल्पा शिंदे और विकास गुप्ता की घर में एंट्री हुई है। अब बिग बॉस के घर में सपना चौधरी की एंट्री के साथ ही नया ट्विस्ट आने वाला है। सपना चौधरी की बिग बॉस के घर में एंट्री को लेकर सपना चौधरी के प्रशंसक काफी उत्साहित हैं। सपना के अलावा अर्शी के घर में आने की भी चर्चा हो रही है।
यहां आपको बता दें कि सपना चौधरी बिग बॉस के सीजन 11 में घर के अंदर नजर आई थीं। इस सीजन में उन्होंने घर के अंदर काफी सुर्खियां भी बटोरी थी। बिग बॉस से निकलने के बाद सपना चौधरी की जिंदगी बदल गई। सपना चौधरी ने अपना मेकओवर कर लिया और उन्हें कई डांस परफॉरमेंस के ऑफर भी मिले। हरियाणा की इस शहूर डांसर ने अब तक हरियाणवी गानों के अलावा हिंदी, पंजाबी और भोजपुरी गानों पर अपनी बेहतरीन परफॉरमेंस के दम पर लोगों को अपना कायल बनाया है। सपना चौधरी जल्दी ही बॉलीवुड फिल्म ‘दोस्ती के साइड इफेक्ट्स’ से एक्टिगं की दुनिया में भी कदम रखेंगी।