BIGG BOSS 12: सलमान खान के पालतू डॉग ‘माय लव’ का गुरुवार को निधन को गया है। सलमान खान अपने डॉग के बेहद करीब थे। अक्सर दबंग खान उसकी तस्वीरों को सोशल मीडिया पर शेयर करते थे। ‘नेपोलिटन मास्टिफ ब्रीड’ का यह डॉग सलमान खान के लिए इसलिए भी बेहद खास था क्योंकि वह खाली समय में उसके साथ ही रहते थे। रविवार के वीकेंड का वॉर एपिसोड में सलमान खान ने अपनी माय लव का वीडियो प्ले किया जिसमें वह गाना सुनकर रिएक्ट करते हुए नजर आ आई। घरवाले इस वीडियो को देखकर जहां भावुक नजर आए तो वहीं सलमान खान ने जसलीन मथारु की चुटकी ली। सलमान ने अपनी डॉग को जसलीन से बेहतर बताया। खास बात यह है कि जसलीन ने भी सलमान की बात पर सहमति जताई।
सलमान खान ने घर के सदस्यों से कहा, ”परसों मैंने किसी खास को खो दिया है। यदि आज वह जिंदा होतीं तो वह अनूप जी, जसलीन और दीपक से अच्छी सिंगर होतीं और किसी न किसी रिएलिटी शो में हिस्सा लेतीं। इस वीडियो का तो मुझे पता नहीं। मेरी बल्डिंग मे रहने वाले फेडरिक ने वीडियो भेजा। जिसे देखने के बाद मैं हैरान हूं। मैंने सोचा कि आप लोगों से शेयर कर लूं यह वीडियो।” दरअसल इस वीडियो में बैकग्राउंड से सलमान खान की गाने की आवाज सुनाई पड़ती है और उनकी डॉग भी उस पर रिएक्ट करती है।
वीडियो प्ले होने के बाद सलमान ने जसलीन से कहा, ”जसलीन आप क्या कह रही हैं कि यह आपसे अच्छा गाती हैं।” जसलीन ने सलमान की बात का जवाब देते हुए कहा, ”बिल्कुल यह मुझसे बेहतर गाती हैं और साथ ही मुझसे बहुत ज्यादा क्यूट भी हैं।” बता दें कि गुरुवार को सलमान खान ने अपने ट्विटर अकाउंट से एक इमोशनल पोस्ट लिखा था। उन्होंने ट्वीट में लिखा था- ‘मेरी सबसे प्यारी ‘मॉय लव’ आज चली गई. भगवान उसकी आत्मा को शांति दे।”