छोटे परदे का पॉपुलर रिएलिटी शो बिग बॉस सीजन 12 अगले महीने से ऑनएयर होने जा रहा है। शो का दर्शक बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। शो से जुड़ी कई बातें धीरे-धीरे सामने आ रही हैं। शो का प्रोमो और लोगो ऑउट हो चुका है। शो का हिस्सा बनने वाले कई कंटेस्टेंट्स के नाम भी उजागर हो चुके हैं। हर साल बिग बॉस की ओपनिंग सेरमेनी खास तरीके से होती है। सामान्य तौर पर सलमान का शो मुंबई स्थित लोनावला में लॉन्च किया जाता है। लेकिन ताजा मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो शो की लॉन्जिंग की जगह में बदलाव किया गया है।
बताया जा रहा है कि इस बार शो को गोवा में लॉन्च किया जाएगा। शो की प्रेस कॉन्फ्रेंस भी यही होगी। लोकेशन बदलने के पीछे का कारण बताया जा रहा है कि मेकर्स शो में कुछ नया और एक्सपेरिमेंट करना चाहते हैं। एक एंटरटेनमेंट वेबसाइट ने सूत्रों के हवाले से लिखा- ‘हर साल शो की थीम बदली जाती है ताकि दर्शकों के बीच बिग बॉस शो का उत्साह बना रहे। इस बार चैनल फन लाने के लिए शो को गोवा में लॉन्च करना चाहता है। बिग बॉस सीजन 12 को गोवा में सलमान खान ही होस्ट करते हुए नजर आएंगे। गोवा में शो लॉन्च होने के बावजूद यह बीच फील नहीं देगा क्योंकि लॉन्चिंग थीम कलरफुल रखी गई है। इस खास मौके पर सभी खास रंग के कपड़ों में नजर आएंगे।’
शो से जुड़ी अन्य रूचिकर बात यह भी है कि इस बार तीन कॉमनर जोड़ी और तीन सेलिब्रिटी जोड़ी नजर आएंगी। 21 कंटेस्टेंट्स में से 12 जोड़ियों में नहीं बल्कि सिंगल और बाकी बचे नौ कंटेस्टेंट्स में से तीन कॉमनर और तीन सेलिब्रिटीज जोड़ियां शो का हिस्सा बनेंगी। बताया जा रहा है कि इस बार शो का दो गे पार्टनर्स भी हिस्सा बन सकते हैं। शो 16 सितंबर से ऑनएयर किया जाएगा। आमतौर पर शो अक्टूबर माह में ही प्रसारित होता था लेकिन इस बार शो के मेकर्स दर्शकों के मनोरंजन के लिए एक महीने पहले ही शो को लेकर आ रहे हैं।