‘बिग बॉस सीजन 12’ कलर्स चैनल पर रविवार यानी आज से शुरू हो रहा है। हर सीजन की तरह इस बार भी शो को सलमान खान होस्ट करते हुए नजर आएंगे। इस बार के सीजन में दर्शकों को बहुत कुछ नया देखने को मिलेगा। बिग बॉस सीजन 12 में घर में विचित्र जोड़ियों दाखिल हो रही हैं। चैनल ने दर्शकों के बीच उत्सुकता बनाए रखने के लिए शो की झलक सोशल मीडिया पर शेयर कर दी है। कलर्स ने अपने वैरिफाइड ट्विटर अकाउंट से शो का प्रोमो वीडियो शेयर किया है। जिसमें सलमान खान घर के अंदर एंट्री लेते हुए दिखाई पड़ रहे हैं।
चैनल ने वीडियो के संग कैप्शन लिखा है- ”स्वागत नहीं करोगे सलमान का? पागलपन और एक्साइटमेंट का पिटारा खुलेगा।” वीडियो में सलमान खान लड़कियों के ग्रुप के साथ अपनी फिल्म के गाने पर डांस करते हुए नजर आ रहे हैं। वीडियो में सलमान खान ने पीले रंग की टी-शर्ट में डांस मूव्स करते हुए दिखाई पड़ रहे हैं। सलमान खान ने बिग बॉस शो की तैयारी के लिए खुद भी एक तस्वीर सोशल मीडिया पर साझा की है।
Swagat nahi karoge @BeingSalmanKhan ka? Catch the craziness and excitement unfold, tomorrow on @BiggBoss at 9PM. #BiggBoss12 pic.twitter.com/VaWzkb4BGm
— ColorsTV (@ColorsTV) September 15, 2018
This is how I am preparing for Bigg Boss season 12 #BB12 pic.twitter.com/0pZuKH27SK
— Salman Khan (@BeingSalmanKhan) September 14, 2018
बता दें कि ‘बिग बॉस’ के सीजन 12 में कंटेस्टेंट्स जोड़ियों में दाखिल हो रहे हैं। जिसमें दादी-पोते, टीचर-स्टूडेंट की जोड़ियां शामिल है। जोड़ियों के बारे में जानने के बाद दर्शकों का एक्साइटमेंट और ज्यादा बढ़ गया है। बता दें कि शो पर आने वाले सेलिब्रेटीज में भारती सिंह और हर्ष, शालीन भनोट और दलजीत कौर, दीपिका कक्कड़ , सृष्टि रोडे, अनूप जलोटा, श्रीसंत, करण वोहरा, सुबुही जोशी, नेहा पेंडसे होंगे। कॉमनर जोड़ी में निर्मल सिंह और रोमिल चौधरी, रॉबिन गुर्जर के नाम सामने आ रहे हैं। इसके अलावा कॉमनर भी शो का हिस्सा बनेंगे।
https://twitter.com/rajcheerfull/status/1040916529632600064
बिग बॉस 12 : सलमान खान के शो में इस साल ये सेलेब्स आ सकते हैं नज़र
