कलर्स का पॉपुलर रिएलिटी शो ‘बिग बॉस 12’ अगले महीने से ऑनएयर होने वाला है। शो का प्रोमो हाल ही में रिलीज किया गया था जिसमें सलमान खान ‘मामा-भांजे’ जैसी जोड़ियों से बातचीत करते हुए नजर आ रहे थे। पिछले दिनों ऐसी खबरें सामने आई थीं कि शो में असम एक्ट्रेस माहिका शर्मा और उनके पार्टनर डैनी डी नजर आ सकते हैं। ताजा मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, ये दोनों शो का हिस्सा होंगे और इस सीजन की सबसे महंगी जोड़ी भी है। इस बार शो में 21 कंटेस्टेंट्स नजर आएंगे। जिनमें से 3 सेलिब्रिटी जोड़ियां, 3 कपल जोड़ी (कुल 12 प्रतिभागी) होगी। बाकी 9 सिंगल ( 3 सेलिब्रिटी और 6 कॉमनर्स) एंट्री लेगें।

शो के ओपनिंग डे पर सलमान कुछ जोड़ियों का परिचय कराएंगे बाकि अन्य लोग शो में कुछ दिनों तक राजा की तरह रहेंगे। कुछ समय के बाद ट्विस्ट के साथ बाकी कंटेस्टेंट्स का भी परिचय कराया जाएगा। शो में सेलेब्स को दिए जाने वाले अमाउंट को लेकर चर्चा तेज है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, माहिका शर्मा और एडल्ट स्टार डैनी डे को सबसे ज्यादा पैसा दिया जाएगा। उन्हें 95 लाख रुपए हर सप्ताह दिए जाएंगे। डैनी के पास सात हेलीकॉप्टर और खुद का प्रोड्क्शन हाउस भी है।

Bigg Boss 12, salman khan will bring the magic in bigg boss, salman khan bigg boss twist, twist in bigg boss reality show, new season of bigg boss, bigg boss 11 winner, Bigg Boss 12, salman khan will bring the magic in tv, bollywood news, television news, entertainment news, bollywood news, television news, entertainment news, bollywood news, television news

इसके बाद शो की दूसरी महंगी जोड़ी टीवी स्टार्स देबिना बनर्जी और गुरमीत चौधरी की है। कपल को 90 लाख रुपए प्रति वीक दिए जाएंगे। देबिना और गुरमीत टीवी के चहेते कपल्स में से एक हैं। सुपरमॉडल मिलिंद सोमान ने इस साल अपनी 27 वर्षीय गर्लफ्रेंड अंकिता के साथ शादी के बंधन में बंध गए हैं। बताया जाता है कि इस कपल को 70 लाख रुपए हर सप्ताह दिए जाएंगे। बिग बॉस सीजन 12 सितंबर 16 से ऑनएयर होगा। वर्कफ्रंट की बात करें तो सलमान खान इन दिनों अली अब्बास जफर की फिल्म ‘भारत’ की शूटिंग में व्यस्त हैं।फिल्म में कैटरीना कैफ और सलमान खान की जोड़ी नजर आएगी। भारत अगले साल ईद के मौके पर रिलीज होगी।

https://www.jansatta.com/entertainment/