BIGG BOSS 12: बिग बॉस सीजन 12 के ट्विस्ट एंड टर्न्स दर्शकों का ध्यान आकर्षित कर रहे हैं। शो की सबसे ज्यादा अनूप जलोटा और जसलीन मथारु की चर्चा हो रही है। लोगों को इनके बीच की खट्टी-मीठी तरकरार और प्यार देखने के लिए रात के 9 बजने का इंतजार रहता है। इन सब के बीच में अब जसलीन मथारु का एक ऐसा राज दर्शकों के सामने आ गया है जिसे उन्होंने अनूप जलोटा से भी छिपाकर रखा था।

गुरुवार के एपिसोड में बिग बॉस ने दीपक और शिवाशीष को एक कैप्टनसी टास्क दिया था। इस टास्क में बिग बॉस ने घरवालों से जुड़े कई सनसनी सीक्रेट बताए जिन्हें शिवाशीष और दीपक को यह गेस करना था कि यह राज किस कंटेस्टेंट से जुड़ा है। इस सनसनी सीक्रेट में ‘मेरा एक फेमस सेलिब्रिटी के साथ गहरा रिश्ता था और और ये राज मेरे अभी के पार्टनर को भी नहीं पता’ का खुलासा हुआ। दीपक और शिवाशीष ने घरवालों से बातचीत कर इस राज का जवाब पता लगा लिया। शिवाशीष ने पहले बजर दबाते हुए सवाल का सही जवाब दिया। उन्होंने जवाब नें जसलीन का नाम लिया, जिसके बाद बिग बॉस ने उन्हें एक प्वाइंट दिया।

अनूप जलोटा और जसलीन मथारू।

इससे पहले के सवाल में दीपक ने ‘मैंने 4 से 5 साल की उम्र में ही गाली देना सीख लिया था।’ का सही जवाब देते हुए एक प्वाइंट हासिल कर लिया था। दीपक ने जवाब में उर्वशी वानी का नाम लिया था। इसके बाद बिग बॉस ने सवाल पूछा ‘मेरी एक्स गर्लफ्रेंड को मेरी गर्लफ्रेंड से इतनी जलन हुई कि उसने मुझपर जादू टोना करवाया’ और सवाल के जवाब के लिए दीपक ने पहले जबर दबाया और उन्होंने करणवीर बोहरा का नाम लिया। दीपक का यह जवाब भी सही था। अगला सवाल पूछा गया ‘मैंने खुद को कास्टिंग काउच होने से बचा लिया’ इस सवाल का जवाब आज के एपिसोड में देखने को मिलेगा।

Navratri Festival: जब होली खेलते हुए दीपिका संग गरबा करने लगे रणवीर, ये हैं Bollywood की मशहूर गरबा जोड़ियां